शिक्षा
अभनपुर-सैकड़ो शिक्षकों का नाम पदोन्नति वरिष्ठता सूची से गायब शिक्षकों में हड़कंप
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
Edit
अभनपुर-सैकड़ो शिक्षकों का नाम पदोन्नति वरिष्ठता सूची से गायब शिक्षकों में हड़कंप
अभनपुर
वन टाइम रेलेक्सेसन के तहत पदोन्नति में कार्यालयों की लापरवाही से बहुत से शिक्षकों का पदोन्नति अधर पर लटक गया है।
संयुक्त शिक्षक संघ अभनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र सिन्हा आज अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिखाइल मिंज से मिले और मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा। जीतेन्द्र सिन्हा ने अधिकारी को बताया कि दावा आपत्ति के बाद भी संभाग को वरिष्ठता सूचि में सैकड़ो शिक्षकों का नाम छूट गया साथ ही उनके स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विषयों में भी भारी त्रुटि पाई गई है। जिस पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी महोदय ने शीघ्र समाधान करने का आश्वाशन दिया।
Previous article
Next article