गरियाबंद के अभय का सिलेक्शन 70वी सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रैफ़रशिप के लिए हुआ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद के अभय का सिलेक्शन 70वी सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रैफ़रशिप के लिए हुआ

 गरियाबंद के अभय का सिलेक्शन 70वी सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रैफ़रशिप के लिए हुआ



गरियाबंद

अभय ग़णोरकर को 70वी सीनियर नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता किट यूनिवर्सिटी उड़ीसा के भूनेशवर में हो रहे प्रतियोगिता में वालीबाल फ़ेडरेशन आल इंडिया वी॰एफ़॰आई के तरफ़ से रेफ़रशीप के लिए आमंत्रित किया गया है यह प्रतियोगिता 7 से 13 फ़रवरी तक आयोजित है,


इस प्रतियोगिता में 28 टीम बायस की है और 25 टीम गर्ल की, प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ियों के लिए एक विशेष कैम्प लगाया जाएगा और उस कैम्प के पश्चायत चुने हुए खिलाड़ियों से सीनियर इंडिया की टीम निर्धारित होगी , इस सीनियर नेशनल वालीबाल चैम्पियनशीप में गरियाबंद ज़िले से मुड़ागाँव के हेमशिखर धूर्व भी चयनित हुए है,



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गरियाबंद का नाम रौशन


2019 के मास्टर गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दुबइ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया


अभय ग़णोरकर जो मूलरूप से गरियाबंद के निवासी है इनकी पढ़ाई गरियाबंद शासकीय विधालय से हुई है, बचपन से ही होनहार अभय खेल एवं सांसकृतिक कार्यक्रम में बढ चढ़ कर हिस्सा लेते थे और गरियाबंद के नाम कई खेल के मंचो पर रौशन किया है ,


फ़िलहाल वह रायपुर वालीबाल पुलिस टीम के कोच है, साथ ही उन्हें रायफल एवं पिस्टल प्रतियोगिता में कई गोल्ड मेडल जीत चुके है साथ ही उन्हें आर्चरी( धनुष बाण) में गोल्ड मैडल भी उनके नाम है एवं आल इंडिया पुलिस रायफल एवं पिस्टल प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके है 2019 के मास्टर गेम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और दुबाई में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, वालीबाल यूथ नेशनल नागपुर में अभय गणोरकर को बेस्ट रेफ़री के अवार्ड से भी नवाज़ गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads