आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..09-02-2022*..🎋
✍🏻जिंदगी एक प्रतिध्वनि है, सब कुछ वापस आ जाता है अच्छा, बुरा, झूठ, सच,अतः दुनिया को आप सबसे अच्छा देने का प्रयास करे और निश्चिय ही सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻दान करने से रुपया जाता है लक्ष्मी नहीं घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है समय नहीं झूठ छुपाने से झूठ छुपता है सच नहीं माना दुनियाँ बुरी है, सब जगह धोखा है, लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है। रिश्तें मौके के नहीं भरोसे के मोहताज होते है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*'धन' साथ देगा..!*
*"पुण्य है जब तक,"*
*'परिवार' साथ देगा...!*
*"स्वार्थ है जब तक",*
*'शरीर' साथ देगा..!*
*"आयु है जब तक,"*
*लेकिन 'धर्म' साथ देगा..!!*
*"युगों-युगों तक,"*
*🌞सुप्रभात🌞*
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*09 फरबरी:-*_ सत्य बोलने से सिद्ध नही होता तो उसे मेहसुस्ता से सिद्ध किया जाता है, मेहसुस्ता की शक्ति ही सर्व बातो को सिद्ध कर देती है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
मनुष्य सुख के लिये दर-दर *भटकता* है, पर उसे ये पता ही नहीं कि जिस खजाने की तलब उसको है, वह तो उसके *अंदर* है। इसलिये खुद व खुदा का *ज्ञान* हर व्यक्ति के लिये जरूरी है। यह ज्ञान लेने से आप संसार नहीं छोड़ते... बल्कि *संसार* में हर चीज को प्राप्त कर सुख, शांति व समृद्धि से भरपूर जीवन *व्यतीत* कर सकते हैं।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰
♥ मीठे बच्चे स्वयं भगवान बाप दे रहे हैं तुम्हें, शिक्षाएं, शक्ति और बेहद प्यार l अब उनकी श्रीमत पर चलने का करो, दिल से इकरार l हम बच्चों के लिए ही बना रहे हैं वह, स्वर्णिम संसार l 🧚🏻♀️
👀अपने दिव्य बुद्धि के नेत्र से करो, उस दिलवाले दिलबर का सदा दीदार l वही एक है, हमारे सर्व संबंधों का परिवार l 🫂
🧎🏻एक वही करते हैं, पतित मनुष्य आत्माओं को, पावन देवी देवता बनाने का चमत्कार l वही है हमारे, पवित्र, सुख, शांति जीवन का आधार l उनसे ही आती है जीवन में सदा, खुशियों की बहार l 🤗
🦚अब तोड़कर, देह अभिमान की दीवार lउस प्यार के सागर से करो, बेहद प्यार l 5000 वर्ष से कर रहे थे हम, उनका ही इंतजार l अब उनसे मिलने के लिए, दिल रहे सदा बेकरार l🐤
👨🏼🦱हमारे लिए ही ब्रह्मा तन में, हुआ है उनका, दिव्य अवतार l सर्व मानव आत्माओं के लिए है यह, ऊंचे ते ऊंचा त्योहार l महाशिवरात्रि ही है, उस मीठे पिता के आने का यादगार l🤗
*सहजता से निभे वे ही रिश्ते सुखद है*
*जिन्हें निभाना पड़े*
*वो केवल दुनियादारी है*
*काँटों पर भी दोष कैसे डालें*
*पैर तो हमने रखा था*
*वो तो अपनी जगह पर थे*
*जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है*
*किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं*
*बल्कि उसे स्वीकार करें*
*कुछ परिवर्तन हमें सफलता दिलाएंगे*
*तो कुछ सफल होने के गुण जरुर सिखाएंगे*
*क्योंकि वक्त से बढ़कर शिक्षा देने वाला*
*आज तक कोई गुरु नहीं हुआ*
*और,,, विपत्ति से बढ़कर*
*अनुभव देने वाला*
*आज तक कोई विद्यालय नहीं खुला*
Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️morning😊
Previous article
Next article