खरोरा-छोटा हाथी मे लदे अवैध शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा
खरोरा-छोटा हाथी मे लदे अवैध शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा
भरत कुम्भकार/खरोरा,
शासन के आदेशानुसार गांधी जी पुण्यतिथि के दिन मांस मंदिरा के प्रतिबंध के चलते अवैध शराब कारोबारी अवैध शराब बेच कर पैसा कामने की लालच मे फंस माल वाहक छोटा हाथी मे लदे अवैध शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा।
खरोरा थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की बिना नम्बर वाली छोटा हाथी मालवाहक वाहन से रायपुर मार्ग स्थित सारागांव तरफ से अवैध शराब परिवहन कर लाया जा रहा है कि सूचना पर टीम बना रणनीति तहत घेराबंदी कर अमेटी कालेज मांठ खरोरा के पास वाहन को रोक कर पकडा पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ वाहन से 190पौवा देशी शराब किमत 20900 व छोटा हाथी मालवाहक किमत 700000जप्त कर आरोपी युवक गौतम उर्फ सावन कुमार पिता सेठ लाल टोंडर उम्र 34साल निवासी कोडापार थाना खरोरा हाल निवासी पनगांव जिला बलौदाबाजार को पकड़कर अबकारी एक्ट की धारा 34(2)के मामले बना जेल भेजा।