परीक्षा की तैयारी कम समय में ऐसे करे--गोपाल शुक्ला
परीक्षा की तैयारी कम समय में ऐसे करे--गोपाल शुक्ला
आरंग
आजकल देखा जाता है कि सभी छात्र छात्राएं परीक्षा के नजदीक आते ही भयभीत हो जाते है और अपने आप में नियंत्रण नहीं रख पाते और यह तथ्य प्रमाणित है कि जैसा हम सोचते है हमारा भाग्य वैसा ही बनता है अगर छात्र छात्राएं अनिश्चितता में डूबे रहेंगे तो परिणाम भी अनिश्चित ही रहेगा।गोपाल शुक्ला द्वारा ऐसे छात्रों के लिए वाक्य बनाए गए है जिनसे सभी छात्र छात्रा की सफलता निश्चित है बस उन्हें इसे दोहराना है और महसूस करना है।
1. मुझे पढ़ाई करना पसंद है।
2. मैं पूरी नीति बनाकर पढ़ाई करता हु।
3. परीक्षा के समय मैं बहुत जल्दी स्मरण शक्ति को जागरूक करता हु।
4. हर विषय हर अध्याय मेरे लिए बहुत ही आसान है।
5. मैं खुद अपने भाग्य का निर्माता हु।
6. परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र मेरे लिए बहुत ही आसान है।
7. मैंने कल के लिए रणनीति तैयार कर ली है।
8. मुझे खुद पर पूरा भरोसा है।
9. मेरे पास हर समस्या का एक अचूक समाधान है।
10. मेरा भविष्य मेरे हाथो में है।
ऐसे वाक्यों को बोलने मात्र से इतनी सकारात्मकता उत्पन्न होती है कि छात्र छात्राएं खुद को पढ़ाई करने से रोक नही पाते जिसके परिणाम स्वरूप सफलता निश्चित है।