*नवापारा नगर के सच्ची सच्ची गीता पाठ शाला सुखधाम में एक औपचारिक सद्भावना कार्यक्रम*
*नवापारा नगर के सच्ची सच्ची गीता पाठ शाला सुखधाम में एक औपचारिक सद्भावना कार्यक्रम*
नवापारा नगर
नगर के बस स्टैंड के समीप ब्रह्माकुमारीज द्वारा संचालित सच्ची सच्ची गीतापाठ शाला सुखधाम में एक औपचारिक सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड नं . 09 के पार्षद - पुत्र श्री विजय गुरु जी एवं सतनाम समाज के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ भाई का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भ्राता बी.के विवेक भाई कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्था के बारे में जानकारी दी । अतिथि विजय गुरुजी आध्यात्मिकता पर अपने विचार रखें कि जीवन में यह कितना न जरूरी है । बी . के नंदलाल भाईजी ने बताया कि स्वयं परमात्मा द्वारा नई सतयुगी दुनिया की स्थापना किये जा रहे है जिस दुनिया मे जाने के लायक बनने के लिये स्वयम परमात्मा मानव तन का आधार लेकर मन,वचन और कर्म से पवित्र बनने के लिये सहज राजयोग की शिक्षा दे रहे है जिसे अपने जीवन मे अपनाकर उस नई दुनिया के लायक स्वयम को बनाये।
बीके सेवा भाई , श्याम लाल भाई जी ने चित्र प्रदर्शनी पर समझाया ।
इस अवसर पर संस्था के प्रकाश भाई, बृजलाल भाई ,दीपक वर्मा व नगर के लोग उपस्थित रहे।