राजिम पुन्नी मेला के सन्त समागम स्थल पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाई गई ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले का मुख्य आकर्षण केन्द्र बना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम पुन्नी मेला के सन्त समागम स्थल पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाई गई ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले का मुख्य आकर्षण केन्द्र बना

 राजिम पुन्नी मेला के सन्त समागम स्थल पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाई गई ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले का मुख्य आकर्षण केन्द्र बना



 नवापारा राजिम, 

 पवित्र महानदी ,सोंढूर, पेरी के त्रिवेणी संगम के राजीव लोचन मंदिर परिसर मै पंद्रह दिवसीय  राजिम माघी पुन्नी मेला का प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आयोजन किया जाता है। इस मेले  में कई आकर्षक झांकियों का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन ब्रह्माकुमारी द्वारा लगाई हुई ज्योतिर्लिंग दर्शन मंडप, चैतन्य देवियों की झांकी इस मेले का मुख्य आकर्षण प्रति वर्ष दर्शकों को रहता है। इस वर्ष भी सरकार के द्वारा भव्य आयोजन किया गया ।छोटीकाशी के नाम से प्रसिद्ध यह क्षेत्र पंचकोशी ज्योतिर्लिंग यात्रा के नाम से दर्शक गणों यहां पांचो ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए आती है। जिसमें कोटेश्वर, चम्पेस्वर, फणीश्वर ,कुलेश्वर, पटेश्वर ज्योतिर्लिंग इस क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग में आता है। 




 क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवलिंग होने के कारण झांकी में इनका स्टाल लगाया गया है ।एक ही जगह इन पांचों ज्योतिर्लिंग के दर्शन और महा ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने को दर्शकों को इसका अच्छा लाभ मिल रहा है।



 साथ में ही आत्मा दर्शन, परमात्मा दर्शन, समय दर्शन, कर्म दर्शन, राज योग दर्शन, राजयोग अनुभूति मंडप भी लगाया गया है। इस मंडप के साथ-साथ चैतन्य देवियों की झांकी , आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत माता शक्ति अवतार की झांकी विशेष रूप से सबके मन को आकर्षित कर रही है ।प्रतिदिन यह मेला सवेरे 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहती है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads