ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के द्वारा स्वर्णिम युग के लिए सद्भाव एवं भावनात्मक एकता लाने कार्यक्रम आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के द्वारा स्वर्णिम युग के लिए सद्भाव एवं भावनात्मक एकता लाने कार्यक्रम आयोजित

 ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के द्वारा स्वर्णिम युग के लिए सद्भाव एवं भावनात्मक एकता लाने कार्यक्रम आयोजित



मण्डला

ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के द्वारा स्वर्णिम युग के लिए सद्भाव एवं भावनात्मक एकता लाने में धर्म नेताओं की ज़िम्मेवारी विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम   24 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से मण्डला सेवाकेंद्र बस स्टैंड के पीछे "विश्व शांति भवन" सभागृह में "सर्वधर्म सम्मेलन" सम्मान पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मण्डला सेवाकेंद्र राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी,  धार्मिक प्रभाग के इंदौर जोन के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई जी, देवदरा आश्रम के महंत जी, मौलाना हशीमुद्दीन कादरी जी,  आशीष हैरी जी, राकेश जैन जी, ज्ञानी राम राज सिंह जी, आदि उपस्थित रहेंगे। 

विश्व शांति के लिए सभी धर्म नेताओं की भूमिका क्या होनी चाहिए एवं विश्व को सुख शांति से भरपूर बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा एवं आध्यात्मिक रोशनी से जीवन भरपूर करने और सभी को भगवान का संदेश पहुँचाने का है।जिससे सभी का जीवन प्रेम सुख, शांति, आनंद से भरपूर हो सके।

इस कार्यक्रम में आप सभी परिवार,इष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं। आप सभी को ईश्वरीय हार्दिक निमंत्रण है आप सभी अवश्य पधारें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads