व्याख्याताओ के स्थानांतरण को लेकर मंत्री डॉ डहरिया से मिला व्याख्याता संघ
व्याख्याताओ के स्थानांतरण को लेकर मंत्री डॉ डहरिया से मिला व्याख्याता संघ
आरंग-
छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा ,आरंग ब्लॉक शाखा अध्यक्ष गोपत राम टंडन प्रांतीय सचिव माणिक लाल मिश्रा (मुख्यालय-आरंग),महामंत्री राजीव वर्मा ,जिलाध्यक्ष अरूण साहू के नेतृत्व में अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग को आत्मा नंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाए जाने पर पूर्व में कार्यरत हिन्दी माध्यम के समस्त स्टाफ को बिना विकल्प लिए दूसरी जगह पदस्थापना करने के विरोध और विकल्प दिए जाने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक एवं माननीय केबिनेट मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं श्रम से मिलकर चर्चा की गई,।
मंत्री जी ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री डाॅ.प्रेमसाय सिंह टेकाम जी को इस पर विचार करने निवेदन किया, साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर अशोक नारायण बंजारा से फोन पर चर्चा कर प्रभावित व्याख्याताओ से विकल्प प्राप्त कर पदस्थापना आदेश मे आवश्यक सुधार करने निर्देशित किया।इस अवसर पर अरूंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के समस्त व्याख्यातागण उपस्थित रहे।