क्राइम
खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022
Edit
खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई
भरत कुम्भकार/खरोरा,,
खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है इसी के तहत ग्राम धिवरा के तलाब मोड पर अवैध शराब ले जाते पूलिस एक व्यक्ति को पकड जेल की हवा खिलायी। थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया गिरधारी धीवर पिता रामकुमार उम्र 47वर्ष निवासी धीवरा से 40पौवा के साथ मुखबीर के सूचना पर धिवरा के तलाब मोड पर पकडा और आरोपी के खिलाफ 34(2)आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गईं और जेल भेजा ।
Previous article
Next article