आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..02-02-2022*..🎋
✍🏻प्रेम से भरी हुई आंखें, श्रद्धा से झुका हुआ सर, सहयोग करते हुए हाथ, सन्मार्ग पर चलते हुए पाँव, और सत्य से जुड़ी हुई जीभ ईश्वर को सर्वाधिक पसंद है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जीवन में कुछ बनना हो तो अपना स्वभाव जल की भांति बनाओ, जो प्यास भी बुझाता है और बाधाओं को लांघ कर अपना रास्ता भी स्वयं बनाता है। पत्थर की भांति न बनाओ जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है। जो झुक सकता है वो संसार को झुका सकता है। अकड़ने वाले तो अधिकतर टूट जाते हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*02 फरबरी:-*_ संसार में हर मानव महत्वपूर्ण है, जैसे जीने के लिए हर एक साँस महत्वपूर्ण है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*सन्यास आवरण का नहीं अपितु आचरण का विषय है। जिह्वा क्या बोल रही यह सन्यासी होने की कसौटी नहीं अपितु जीवन क्या बोल रहा है, यह अवश्य ही सन्यासी और योगी होने की कसौटी है।*
*जो पुरुष कर्म फल की इच्छा का त्याग कर सदैव शुभ कर्म करता रहता है, परोपकार ही जिसके जीवन का ध्येय है, वही सच्चा सन्यासी है।*
*कर्मों का त्याग सन्यास नहीं, अपितु अशुभ कर्मों का त्याग सन्यास है। दुनिया का त्याग करना सन्यास नहीं है अपितु दुनिया के लिए त्याग करना यह सन्यास है।*
*!!!...उम्र तो माँ की कोख मैं ही बढ़ती है,,,*
*बाकी तो पूरी उम्र एक - एक दिन घटती ही रहती हैं...!!!*
🙏 *ॐ शांति* 🙏
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*सबसे कठिन आसन है*
*" आश्वासन "*
*सबसे लंबा श्वास है*
*" विश्वास "*
*सबसे कठिन योग है*
*" वियोग "*
*और*
*सबसे अच्छा योग है*
*" सहयोग "*
ओम शान्ति
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
मनुष्य जीवन का उद्देश्य आध्या
त्मिक रूपसे साहसी बनने का
है।हमारी शक्तिका स्रोतहै अभय
। जो प्रभुकी राह पर चलनेमें
आनेवाली कठिनाइयों तथा
बाधाओं से डरता नहीं वह
निर्बल होते हुए भी मजबूत
जीवट वाला व्यक्ति होता है।
लेकिन आसान बात नहीं है
अभय होना।भय तो हर समय
हर कहीं है।आज स्वास्थ्य और
तनाव की समस्याका एक बड़ा
कारण है-भय या डर।भय शरीर
को ही नहीं, मनोबल को भी
कमजोर करता है।अनेक बड़ी
बिमारियोंका कारणभी यह भय
ही है।अपना जीवन परमात्माके
हाथों में सौंपकर ही हम अभय
हो सकतें हैं,क्योंकि परमात्मा
की ही इच्छा और आवश्यकता
के कारण ही प्राणि का जीवन
इस धरती पर है।
ओम शान्ति
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
🦚🌹🦚🌹🦚🌹🦚🌹🦚
अनमोल वचन :
विश्वास और सच्चाई यह एक मजबूत रिश्ते के दो आपस में संबंधित स्तंभ है..अगर हम किसी पर विश्वास नहीं करते तो हम उनसे सच नहीं बोलेंगे और सच नहीं बोलते तो वह हम पर विश्वास नहीं करेंगे... आत्मा के गुणों सच्चाई,विश्वास और ईमानदारी को धारण करेंगे तो हर पल भगवान हमारे साथ है,यह महसूस होता रहेगा।
🙏ओम् शान्ति 🙏
🍁आपका दिन शुभ हो 🍁
🦚🌹🦚🌹🦚🌹🦚🌹🦚
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰
♥ मीठे बच्चे एक भगवान बाप ही है, सर्व का कल्याणकारी l 🦚
🦜उनकी ही श्रीमत है सबसे न्यारी, सबसे प्यारी l उनसे ही हो, दिल की प्रीत तुम्हारी l वह भगवान बाबा अवतरित हुए हैं, लेकर ब्रह्मा का तन साकारी l😟
🇲🇰 परमपिता परमात्मा शिव है वह, ज्योति बिंदु निराकारी l ब्रह्मा बाबा के रथ पर कर करके सवारी, दे रहे हैं वह हमें, सृष्टि के आदि, मध्य, अंत की जानकारी l ☘️
🦇अभी इस अंतिम कलयुग का, अंत है महाभारी l बड़े जोर शोर से, चारों तरफ हो रही है, इसकी तैयारी l उसके बाद होगी, नई पावन दुनिया हमारी l इसके लिए चलते चलो, लेकर श्रीमत मेरी l♨️
🇲🇰 मैं परमात्मा, ब्रह्मा तन में आकर बनाता हूं तुम्हें, ब्रह्मा कुमार और ब्रह्मा कुमारी l मेरे द्वारा ही मिलेगी तुम्हें, में स्वर्ग नगरी l कहते हैं जिसको कृष्ण पूरी l देवी देवता होंगे वहां, सभी नर नारी l 👥
🦍इस कलयुग के अंत समय में, मेरी याद ही करेगी रक्षा तुम्हारी l अब अर्जी हमारी, मर्जी तुम्हारी l फिर 5000 वर्ष के बाद ही होगी, मुलाकात हमारी l🦧
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जिस दिन से हम *व्यवहारिक* तौर पर लोगों के साथ खुद की भी कमी या गलती *महसूस* करना *सीख* जाएंगे। उस दिन से हम सिर्फ लोगों को दोष देना बंद कर देंगे।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article