राजिम-नवचेतना युवा मंच द्वारा प्रशिक्षक सैनिक का सम्मान
राजिम-नवचेतना युवा मंच द्वारा प्रशिक्षक सैनिक का सम्मान
राजिम
धर्म नगरी राजिम में विगत ढाई माह से चलाए जा रहे निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को भूतपूर्व सैनिकों व नवचेतना युवा मंच के सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस समायोजन से अभीभूत हो ग्राम कोमा के निवासी सैनिक द्विजकुमार साहू जो कि भारतीय सेना में मिडियम आर्टलरी रेजीमेन्ट बटालियन 216 के कुपवाड़ा जिला श्रीनगर में पदस्थ है तथा वर्तमान में 15 दिन की छुट्टियों पर आए थे उन्होंने भी मंच के सदस्यों के साथ मिलकर प्रशिक्षार्थियों को सैनिकों को दिए जाने वाले अभ्यास के बारे में प्रशिक्षण दिया उनके छुट्टियों के 15 दिन पश्चात उन्हें अपने कार्यस्थल पर वापस जाने का आदेश मिला वर्तमान सैनिक का नवचेतना युवा मंच के सदस्यों ने उनकी कार्यस्थल वापसी पर सम्मान किया और भेंट स्वरूप वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान किया।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से मंच के संरक्षक शरद शर्मा, सेवा निवृत सैन्य अधिकारी हवलदार लांम्भाराम ध्रुव, हवलदार मनीराम ढीमर, हवलदार कुलेश्वर प्रसाद तारक, हवलदार सुरेन्द्र कुमार सोनकर व नवचेतना मंच के कार्यक्रम प्रबंधक जीत्तू यादव, पंडित डिकेश शर्मा, सुरेश यादव सहित समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी देते हुऐ मंच के संस्थापक व एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि विगत ढाई माह से नगर के हृदय स्थल व प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पांडेय शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में नगर व क्षेत्र के ऐसे युवाओं को जो सशस्त्र सेना बल, पुलिस सेवा आदि में जाने का जज्बा रखते हैं उन्हे पूर्णत: निशुल्क सही मार्गदर्शन देते हुए वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शारीरिक रुप से प्रशिक्षित किया जा रहा है साथ ही लिखित परीक्षा हेतु भी तैयारी करवायी जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारे क्षेत्र से युवाओं का चयन हो सके।इस पुनित कार्य में मंच से जुडे़ समस्त सदस्यों का भरपुर योगदान प्राप्त हो रहा है साथ ही नगर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारी बंधुओं व पत्रकार साथियों के साथ आम नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है एवं सभी इस आयोजन के चलते उत्साहित हैं।