*महानदी मैया की भव्य आरती*
*महानदी मैया की भव्य आरती*
राजिम
राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के शुभारंभ अवसर पर महानदी मैया की आरती करने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, कर वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा, रायपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष धूप्पड़, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, धनराज मध्यानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । महानदी आरती करते हुए डॉ. महंत ने महानदी माता से छत्तीसगढ़ के सुख समृद्धि की कामना की। समिति के अध्यक्ष पं. राम शर्मा ने बताया कि धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष प्रयास से पिछले वर्ष से ही स्थानीय विप्र समिति राजिम को गंगा महाआरती के संचालन का पूर्ण दायित्व सौंपा गया है जिसे सभी स्थानीय आचार्य गण बड़े ही समर्पण, विधि विधान से भाव पूरित होकर सर्वजन कल्याणार्थ की भावना से महा आरती को संपादित कर रहे हैं । त्रिवेणी तट के महा आरती के भव्य विराट एवं विहंगम दृश्य को देखकर उपस्थित जनमानस मंत्रमुग्ध होकर भाव विभोर हो जाते हैं।पुरातन काल से हो रही महाआरती की पावन संस्कृति को श्रेष्ठ आकार देने का कार्य हमारी संवेदनशील धर्मप्रिय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार की जा रही है ,जो अभिनंदनीय है।
गंगा महाआरती के संचालक एवं दूध सी चमकती जैसे सुप्रसिद्ध भजनों के गायक डॉ. संतोष शर्मा ,कुंभज, ने महानदी महिमा का बखान करते हुए कहा की महानदी, पैरी और सोंढुल धर्म आस्था एवं संस्कृति का पावन संगम है, जिसमें डुबकी लगाकर जनमानस स्वयं को कृतार्थ करते हैं। राजिम केवल तीन नदियों का ही संगम नहीं वरन दिव्य संगम है, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना का । राजिम माघी पुन्नी मेला में लाखों श्रद्धा के तार जब एक साथ बजते हैं, तो सारा जगत अर्थ वान हो जाता है। समिति के संरक्षक पं. अर्जुन नयन तिवारी ने समस्त श्रद्धालभक्तों से विनम्र अपील की है, कि नित्य 7:00 बजे सायं कालीन बेला में होने वाली गंगा महाआरती में जरूर शामिल होकर इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के साक्षी बनकर जीवन को धन्य करें। महानदी महा आरती के आरती संयोजक अशोक श्रीवास्तव एवं विकास तिवारी स्थानीय ब्राह्मणों एवं शासन प्रशासन के मध्य सेतु का कार्य करते हुए महा आरती को सफल बना रहे हैं । डॉ. संतोष शर्मा एवं श्री राम संगीत कला केंद्र के संयोजक तुलाराम साहू व साथी गण भजनों की सुर सरिता प्रवाहित कर जनमानस में भक्ति की अनुपम धारा प्रवाहित कर रहे हैं। महा आरती में शासन -प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी गण जिसमें नम्रता गांधी कलेक्टर गरियाबंद ,रोक्तिमा यादव सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद, एडीएम जे.आर .चौरसिया, एसडीएम अविनाश भोई , मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन मानकर , पुजारी श्रवण सिंह ठाकुर, रतिराम साहू, पद्मा दुबे, प्रीति पांडे, मनीषा शर्मा, टंकू सोनकर, पुष्पा गोस्वामी, महा आरती के आचार्य गण पंडित विजय शर्मा, कन्हैया तिवारी, संतोष मिश्रा, मदन मोहन, पदुम पांडे, सूरज शर्मा, संजय मिश्रा, ऋषि तिवारी, भूपेंद्र पांडे, संस्कार मिश्रा, आदित्य मिश्रा, संतोष सोनकर मंडल आदि उपस्थित थे।