राजिम माघी पुन्नी मेला में नाबालिक बालकों के द्वारा हो रहे भिक्षावृत्ति व बाल श्रम रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम माघी पुन्नी मेला में नाबालिक बालकों के द्वारा हो रहे भिक्षावृत्ति व बाल श्रम रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान

 राजिम  माघी पुन्नी मेला में नाबालिक बालकों के द्वारा हो रहे भिक्षावृत्ति व बाल श्रम रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान

   


राजिम/गरियाबंद

 जिला गरियाबंद में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डे  के मार्गदर्शन से  चाइल्ड लाइन 1098 में प्राप्त सिकायत के पर सहयोग की कार्यवाही करते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल दिवेदी द्वारा अपनी टीम को निर्देशित कर शैलेंद्र नागदेव संरक्षण अधिकारी  के नेतृत्व में रेस्कु टीम का गठन किया गया टीम के माध्यम से जिला गरियाबंद के राजिम में हो रहे माघी पुन्नी मेला में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुए मेला के मंदिरों मेला स्थल अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया विभिन्न स्थानों में नाबालिक बालकों के द्वारा भिक्षावृत्ति का कार्य व मंदिरों में पूजा-पाठ की सामग्री का विक्रय कार्य करते हुए बाल श्रम किया जाता है ऐसा कार्य करते हुए पाए गए बालकों एवं उनके परिजनों को भिक्षा व बाल श्रम ना करने  बालकों को स्कूल में दाखिला करने के निर्देश देते हुए बालश्रम  भिक्षा मांगने का कार्य को तत्काल बंद करा कर उनके परिजनों को बालकों को सुपुर्द में दिया गया।







 साथ ही मेले में लगे पुलिस विभाग की टीम को भी बालश्रम भिक्षा मांगने  में लिप्त बालको के पाए जाने पर उनको उक्त कार्य को करने से रोकने के लिए आग्रह किया गया है साथ ही मेले में लगे पुलिस विभाग के पूछताछ केंद्र में भिक्षावृत्ति वह बालश्रम में लगे बालकों के प्रति मेले में आए लोगों को जागरूक करने हेतु माइक के माध्यम से अलाउंस कर लोगों को जागरूक किया गया और पुलिस विभाग से समय-समय पर अलाउंस कर मेले में आए लोगों को जागरूक करने के लिए आग्रह किया गया है भिक्षावृत्ति व बालश्रम में पाए गए बालको को स्कूल में दाखिला कराने की कार्यवाही किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने की कार्रवाई भी किया जाएगा उक्त रेस्क्यू कार्य में श्री यशवंत धुव्र जिला बाल संरक्षण इकाई से एवं श्री धनीराम बरेट चाइल्ड लाइन 1098 का महत्वपूर्ण सहयोग रहा  

                ज्ञात हो कि गरियाबंद शहर के राजिम में चल रहे माघी पुन्नी मेला पवित्र महानदी सोंडुर पेरी त्रिवेणी संगम में शासन के विभिन्न विभागों का स्टाल लगा हुआ है जिसके माध्यम से शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी मेले में आए लोगों को दी जा रही है  ऐसा ही एक विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग जिसमें बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण पोषण व विकास के संबंध में बहुत अच्छी जानकारी दिया जा रहा है स्टॉल में उपस्थित संरक्षण अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार नगदेवे के द्वारा बताया गया की महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डे के मार्गदर्शन से विभाग की सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए     बालश्रम भिक्षावृत्ति बाल विवाह अनाथ भटके हुए बालक नसा से लिप्त या अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित बच्चों के देखरेख संरक्षण का कार्य विभाग द्वारा किया जाता है इस संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर सीधे विभाग में या 1098 चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर पर सूचित किया जा सकता है विभाग द्वारा संचालित  महिला संरक्षण  योजनाओं एवं अन्य योजनाओं की जानकारी  देते हुए बताया गया कि महिला पर हो रहे अत्याचार  घरेलू हिंसा मारपीट दहेज प्रताड़ना से पीड़ित किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर 181 महिला हेल्पलाइन या जिला गरियाबंद में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में सूचित कर  महिला के संबंध में संपूर्ण संरक्षण व शासन से सहयोग दिलाने का कार्य एक ही छत के नीचे किया जाता है साथ ही शिशु वती गर्भवती माताओं के लिए प्रदाय की जाने वाली सामग्री रेडी टू ईट  जो आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदान की जाती है के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर मेले में आए लोगों को  स्टॉल में उपस्थित जी एन कार्के ( सुपरवाइजर आईसीडीएस) रंजनी समद्दार (केस वर्कर सखी वन स्टॉप सेंटर ) धनीराम बरेड (चाइल्ड लाइन ) के द्वारा जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है.।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads