मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम और व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम और व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम

 मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम और व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम



अभनपुर

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम और व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान,समग्र शिक्षा संचनालय रायपुर यूनिसेफ और अर्पण एन जी ओ द्वारा पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण बहुत ही सराहनीय रहा जिसमें भूकंप, बाढ़,आग का लगना,बिजली का गिरना,गैस सिलेंडर में  लगी आग से सुरक्षा, सर्पदंश व अन्य जीवों  से सुरक्षा,ह्रदय की स्वास्थ्यता ,गैस का बनना,कार्य करते समय नींद का आना,......अन्य आपदाओं विपदाओं से आपके जीवन की सुरक्षा व शाला परिवार के सभी सदस्यों बच्चों की सुरक्षा हो का तीन दिवसीय  प्रशिक्षण व व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा बाल लैंगिक(यौन) शोषण  से संरक्षण  हो बालअधिकारसंरक्षण,पाॅक्सोअधिनियम ,सतत विकास के 17 लक्ष्यों को 2030 तक पूरा करने के उद्देश्य की बात की गई।


बहुत ही रोचक प्रशिक्षण  रहा   मास्टर ट्रेनर आ./विशाल जी ,आ.डाॅ. श्रवण जी,आ./  डाॅ.शयामजी,वंदनाजी,राहुल,विकास,एवं,सुजाता यूनिसेफ  टीम सहयोगी रहे।सतीश उपाध्याय,मंजूषा तिवारी असगर खान व अन्य प्रशिक्षार्थीयों द्वारा समूचा  5दिन का  रोचक प्रतिवेदन  दिया गया।राज्य शैक्षिक अनुसंधान रायपुर के संचालक आ.राजेश राणा जी इस प्रशिक्षण को हर शिक्षक तक पहुंचाना है जिससे शाला परिवार  का हर सदस्य लाभांवित  हो।रा.शै.अ.रायपुर  के अतिरिक्त  संचालक आ.डाॅ.योगेश शिवहरे  सरजी ने मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत  से और अपने घर से शुरू करते हुए पड़ोसी व अपने कार्य स्थल तक शाला परिवार  के हर सदस्यों को लाभ पहुंचाइये। कुशल मंच संचालक, स्पष्ट वक्ता ,हिन्दी सामाग्री आ./सुश्री डाॅ.विघावती चन्द्राकर मेम ने पूरे प्रशिक्षण की समयानुसार बागडोर को सम्भाला। मीडिया  प्रभारी  संचालक कुशल वक्ता  साक्षरता मिशन को सफल बनाने वाले आ.प्रशांत पाण्डे जी ने  अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन द्वारा सतत टिकाऊ विकास के17लक्ष्य पर ध्यान  केन्�। इस प्रशिक्षण के समन्वय आ./सुनील मिश्रा सर ने बहुत ही सहजता के साथ प्रशिक्षण के हर पहलू  को प्रत्येक प्रशिक्षार्थियों तक पहुंचवाने महत्तवपूर्ण भूमिका अदा की। रा.शै.अ.रायपुर के  वरिष्ठ अनुभवी आ./सारस्वत  सर ने पूरे कार्यक्रम का सधन्यवाद  ज्ञापित किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads