*ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर निकाली रैली* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर निकाली रैली*

 *ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर निकाली रैली* 



    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां

एनएसयूआई के धरसींवा विधानसभा सचिव एवं पंडित श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय के अध्यक्ष- एन. एस. यु. आई  श्री देवेंद्र खेलवार  जी के नेतृत्व  में स्नातक के  सैंकड़ो  छात्र-छात्राओं के साथ धरसीवा तहसीलदार जी को ऑनलाइन एग्जाम हेतु रैली  निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।छात्र छात्राओं का कहना है कि इस सत्र महाविद्यालय में पढ़ाई अगस्त से शुरू हुई थी और अभी  नए वेरिएंट के वजह से दिसंबर में महाविद्यालय बन्द हो गया।सभी विषयों का कोर्स भी पूरा नही हुआ है और इस स्थिति मे विश्वविद्यालय के द्वारा ऑफलाइन और वो भी इतनी जल्दी अप्रैल में कराना छात्र छात्राओं के अहित में है। 



इस रैली में मुख्य रूप से  एन. एस. यु. आई के विधानसभा सचिव देवेन्द्र खेलवार, पूर्व एन. एस. यु. आई ब्लॉक अध्यक्ष सुहैलखान,पुष्पेंद्र,आकाश,निशु,बसन्त,माधव,रानी,पदमनी,कृतिका,राखी,मेघा,ममता,धनेश्वरी,सावित्री,आदिल,पोषण,मोइन,अरविंद,इमरान,सुहेल,अफताब एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित हुई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads