ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नैनपुर द्वारा आदरणीया राजयोगिनी दादी डॉ. हृदयमोहिनी जी की प्रथम पुण्यस्मृति दिवस को दिव्यता दिवस के रूप में मनाया
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान नैनपुर द्वारा आदरणीया राजयोगिनी दादी डॉ. हृदयमोहिनी जी की प्रथम पुण्यस्मृति दिवस को दिव्यता दिवस के रूप में मनाया
मण्डला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नैनपुर के द्वारा 11 मार्च को आदरणीय दादी डॉ. ह्रदय मोहिनी जी के पुण्य स्मृति दिवस को दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही "आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" के प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिला दिवस का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम उमरिया वार्ड नंबर 3 में स्थित राजयोग साधना केंद्र पर संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, शिखा बहन एवं ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सभी ने दादी ह्रदय मोहिनी जी के प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने दादी डॉ. हृदयमोहिनी जी की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में दादी जी की संक्षिप्त जीवनी बताई।
इसके बाद सभी को भोग दिया गया।
