अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
रविवार, 13 मार्च 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..13-03-2022*..🎋
✍🏻गलत व्यक्ति कितना भी मीठा बोले एक दिन आपके लिए बीमारी बन जाएगा अच्छा व्यक्ति कितना भी कड़वा लगे एक दिन औषधि बन कर काम आएगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻पांवों में यदि जान हो तो,
मंजिल हम से दूर नहीं,
आंखों में यदि पहचान हो तो,
इंसान हम से दुर नहीं,
दिल में यदि स्थान हो तो,
अपने हम से दुर नहीं,
भावना में यदि जान हो तो,
भगवान हम से दूर नहीं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*13 मार्च:-*_ संसार से दुखों को दूर करने के लिए स्वयं को पहले सुखों से सम्पन्न बनना पड़ेगा, जो परमात्मा की याद से सम्भव है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
संसार में *भगवान* को लेकर विभिन्न *मान्यताएं* हैं... पर वास्तव में भगवान कौन, क्या और कहां है.. यह केवल वही जान सकता है... जिसका *तीसरा नेत्र* खुला हो अर्थात *आत्मा* का नेत्र, जिसे *बुद्धि* भी कहते हैं। आज संसार में अधिकतर लोगों का यह नेत्र बंद है। इसलिये उन्हें न तो सत्य *ज्ञान* समझ आया है और न ही सत्य *भगवान* ।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🦚ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🦚
🫂मीठे बच्चे एक परम पति परमात्मा ही है, सच्चा सुहाग lजो हम आत्मा सजनीयों में, लगने नहीं देता, कोई भी दाग l दाग लगाने वाली बुराइयों से, कराता है वह हमसे त्याग l 🦚
🚩विश्व को रोशनी देने वाला, सच्चा हीरा बनाता है, वह हमें, बेदाग I 🧎🏻
🦍देह अभिमान के विकार ही है, सबसे खतरनाक, जहरीले नाग I अभी इनसे हो, बेहद का वैराग l तभी संपूर्ण पवित्रता की रोशनी से रोशन होगा, आत्म चिराग l 🌎
🪖अभी इस जहरीली, पतित दुनिया को, लगनी है आग l प्रभु प्रियतम बना रहे हैं, फिर से नई दुनिया,खुशबूदार बाग l अब जाग सजनिया जाग l 💐
🧡जो अज्ञान की नींद में सो रहे हैं, उन बेचारो का है अभाग l वह सदा ही गाते रहते हैं, दुख दर्द के राग l अभी कोई भी कर्म ना हो रॉन्ग l फिर दिल गाएगा सदा, खुशियों के सॉन्ग l♨️
एक🌅सुबह
जब लोगो के कंधो पर ऑक्सिजन सिलेंडर नही, दफ्तर का बैग होगा।
गली में एंबुलेंस नही
स्कूल की वैन होगी।
और भीड़ दवा खानो पे नही चाय की दुकानो पर होगी।
एक🌅 सुबह
जब पेपर के साथ पापा को काढ़ा नही चाय मिलेगी,
दादा जी बाहर निकल के बेखौफ पार्क में गोते लगाएंगे,
और दादी टेरेस पर नही मंदिर में जल चढ़ा के आयेंगी।
एक🌅 सुबह
जब हाथो में कैरम और लूडो नही बैट और बाल होगा,
मैदानो में सन्नाटे नही शोर का भार होगा,
और शहरो की सारी पाबंदी हटेगी और फिर से त्योहार होगा।
एक🌅 सुबह
जब जी भर के सबको गले लगाएंगे,
कड़वी यादों को दफन कर फिर से😊 मुस्कुराएंगे,
और दुनिया🌍 को कह देंगे नज़र झुका लो हम👬🏻👭🏻👫🏻👨👩👧👦 वापस आए है।
👍
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*समझ ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है,,,*
*बहुत से लोग आपको जानते हैं,,,,*
*परंतु कुछ ही आपको समझते है,,,,*
*हमें अक्सर महसूस होता है कि दूसरों का जीवन अच्छा है लेकिन,,,,,*
*हम ये भूल जाते है कि उनके लिए हम भी दूसरे ही है,,*
*मुस्कराना जिन्दगी का वो खुबसूरत लम्हा है,,,,*
*जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है..*
*जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश,,,,,*
*और जिसे ना मिले वो भीड़ में भी अकेला है..*
*अगर आपको वह "फसल" पसन्द नहीं है,*
*जो आप काट रहे हैं,,*
*तो बेहतर होगा उन "बीजों" की जांच करें,,,,*
*जो आप बो रहे हैं,,,,,,*
*जीवन की सफलता का*
*पहला राज की सबसे पहले ख़ुद पर यक़ीन करना सीखो,,,,,*
*सद्गुणों की शुरूआत स्वयं से ही करनी पड़ती है,,,,*
*क्योंकि जब तक आपकी अँगुली पर कुमकुम नहीं लगेगी तब तक सामने वाले के ललाट पर तिलक नहीं लग पायेगा,,,,*
ओम शांति
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Previous article
Next article












