*ब्रह्माकुमारीज-गरियाबंद-भारत भू पर शिव पधारे, भर लो भाग्य के भंडारे* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ब्रह्माकुमारीज-गरियाबंद-भारत भू पर शिव पधारे, भर लो भाग्य के भंडारे*

 *ब्रह्माकुमारीज-गरियाबंद-भारत भू पर शिव पधारे, भर लो भाग्य के भंडारे* 



गरियाबंद

संयुक्त राष्ट्र संघ में एनजीओ के रूप में मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा गरियाबंद द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवजयंती कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में नगर पालिका  गरियाबंद के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनटेके के जी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू जी, गरियाबंद अंचल के साहू समाज अध्यक्ष श्री केशव साहू जी  एवं सफल व्यवसाई समाजसेवी श्री तरुण यादव जी के साथ-साथ नगर के लगभग 100 से अधिक जिज्ञासुओं की उपस्थिति रही l 





कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी संस्था, शिव शक्ति भवन शनि मंदिर के पास देवभोग रोड गरियाबंद मे ध्वजारोहण के साथ साथ संस्था की संचालिका  ब्रम्हाकुमारी बिंदु बहन के उद्बोधन से हुआ l उन्होंने बताया निराकार शिव परमात्मा द्वारा अपने साकार माध्यम प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा 1937 में स्थापित यह एक अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक संस्था है, संस्था को संयुक्त राष्ट्र संघ में एनजीओ के रूप में मान्यता प्राप्त है, भारत स्थित 4000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से संस्था, आध्यात्मिक ज्ञान , राजयोग मेडिटेशन, तथा स्वास्थ्य शक्तिकरण की निशुल्क शिक्षा प्रदान करती है l भारत में हम सबके प्यारे प्रभु शिव परमात्मा का अवतरण हो चुका है, हमारे इस संदेश की सत्यता और शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य जानने के लिए ब्रह्मा कुमारीज केंद्र पर निशुल्क ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ उन्होंने व्यक्तियों से अपील की कि "इस शिवरात्रि पर रहो नशे से दूर, शिव कर देंगे सुख शांति से भरपूर l अज्ञान अंधेरा मन को हटाकर, ज्ञान का दीपक जलाएं, खुद को जाने, शिव को पहचाने तब सच्ची शिवरात्रि मनाएं" राजयोग ध्यान सीखने एवं जीवन को तनावमुक्त खुशनुमा बनाने के उद्देश्य से संस्था के द्वारा अंचल में स्थित विश्व विख्यात शिवलिंग भगवान भूतेश्वर के परिसर में ज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है एवं गरियाबंद अंचल में होने वाले मेला में भी विशेष रूप से  प्रदर्शनी कार्यक्रम मेला स्थल पर किया जावेगा l विशेष अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आंतरिक सुख,शांति,आनंद की प्राप्ति, एकाग्रता, स्मरण शक्ति, मनोबल में वृद्धि, गुणों एवं विशेषताओं के प्रादुर्भाव द्वारा आकर्षक व्यक्तित्व का निर्माण, संबंधों में मधुरता द्वारा सच्चे गृहस्थ आश्रम की स्थापना, तनाव प्रबंधन, क्रोध प्रबंधन एवं जीवन प्रबंधन पर बहुत अच्छे उद्बोधन देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा l संस्था की ब्रह्माकुमारी बहन गीता के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रसाद  दिए गए तथा समस्त सहयोगी भाइयों एवं बहनों का धन्यवाद किया गया l कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा किया गया l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads