मुख्य सड़क मार्ग में रखा है बेरियर , रात को राहगीरों के लिये जोखिम भरा,अनहोनी दुर्घटना होने पर जागते है बेरवाह जिम्मेदार अधिकारी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मुख्य सड़क मार्ग में रखा है बेरियर , रात को राहगीरों के लिये जोखिम भरा,अनहोनी दुर्घटना होने पर जागते है बेरवाह जिम्मेदार अधिकारी

 मुख्य सड़क मार्ग में रखा है बेरियर , रात को राहगीरों के लिये जोखिम भरा,अनहोनी दुर्घटना होने पर जागते है बेरवाह जिम्मेदार अधिकारी





राजिम



राजिम से गरियाबंद मुख्य  सड़क मार्ग के ग्राम सुरसाबांधा में सड़क पर रखा बेरियर जो रात को चलने वालों के लिये जान लेवा साबित हो सकता है ।

यातायात सुधारने व दुर्घटना रोकने के लिये  रखा  यह बेरियर अपने आप मे राहगीरों के लिये जान लेवा साबित हो सकता है।





रखे इस बेरियर के दोनों ओर रेडियम नही लगाया गया है जो रात को आने जाने वाले लोगो को दूर से दिखाई नही देता साथ ही इस तरह के बेरियर मुख्य सड़क मार्ग में रखना लोगो के जान से खिलवाड़ करने के बराबर है।

आपको यह भी बता दे कि इस तरह के बेरियर रखा जाना गलत है साथ ही ऐसे स्थल पर कोई अनहोनी घटना होने पर शासन प्रशासन के लोग देखावे बतौर पहुच जाते हैं, क्यों न दुर्घनाएं हो इसके पहले इस ओर संज्ञान ले और इस तरह कृत्य करने वालो पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही हो।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads