अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
सोमवार, 14 मार्च 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..14-03-2022*..🎋
✍🏻श्रद्धा का अर्थ यह नहीं कि जो मैं चाहता हूं वही ईश्वर करेंगे। श्रद्धा का अर्थ है ईश्वर वही करेंगे जो मेरे लिये सही होगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻इंसान से प्रेम करो वस्तु से नही और वस्तु का उपयोग करो इंसान का नही, धन साथ देगा पुण्य है जब तक, परिवार साथ देगा स्वार्थ है जब तक, शरीर साथ देगा, आयु है जब तक, लेकिन धर्म साथ देगा, युगों-युगों तक।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
इच्छायें ही सभी कष्टों की जड़ है। जिसकी इच्छा समाप्त है उसकी सारी चिन्तायें भी दूर हो गई है
तथा उसका मन भी उल्लासपूर्ण हो जाता है। जिसे कुछभी इच्छा नहीं है वस्तुतः वही इस संसार का राजा है.
ॐ शान्ति
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*14 मार्च:-*_ जैसे शरीर का पिता शरीरधारी है ऐसे इस शरीर में रहनेवाली ज्योति पुंज मुज आत्मा का पिता ज्योति स्वरुप परम्-आत्मा है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
सत्य का पालन सबसे बड़ी तपस्या है। झूठ से बढ़ कर कोई पाप नहीं।
जिसके हृदय में सत्य का वास है-प्रभु उसके हृदय में निवास करते हैं।
OM shanti
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷
अनमोल वचन :
अगर हमें होश आ जाए कि इस दुनिया में मिलना किसी से कुछ भी नहीं है,बस जो मिला है उसका ही सत्कार करना है,उसका सिर्फ सही इस्तेमाल करना है,उसे अपना बनाने की कोशिस नही करनी है। तब हम महसूस करेंगे कि हमारे जीवन से दुःख चला गया,अब कोई दुःख दे नही सकता है । सुख की चाहना ही तो दुःख का कारण है।
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🙏🌷
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*समझ ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है,,,*
*बहुत से लोग आपको जानते हैं,,,,*
*परंतु कुछ ही आपको समझते है,,,,*
*हमें अक्सर महसूस होता है कि दूसरों का जीवन अच्छा है लेकिन,,,,,*
*हम ये भूल जाते है कि उनके लिए हम भी दूसरे ही है,,*
*मुस्कराना जिन्दगी का वो खुबसूरत लम्हा है,,,,*
*जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है..*
*जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश,,,,,*
*और जिसे ना मिले वो भीड़ में भी अकेला है..*
*अगर आपको वह "फसल" पसन्द नहीं है,*
*जो आप काट रहे हैं,,*
*तो बेहतर होगा उन "बीजों" की जांच करें,,,,*
*जो आप बो रहे हैं,,,,,,*
*जीवन की सफलता का*
*पहला राज की सबसे पहले ख़ुद पर यक़ीन करना सीखो,,,,,*
*सद्गुणों की शुरूआत स्वयं से ही करनी पड़ती है,,,,*
*क्योंकि जब तक आपकी अँगुली पर कुमकुम नहीं लगेगी तब तक सामने वाले के ललाट पर तिलक नहीं लग पायेगा,,,,*
ओम शांति
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Previous article
Next article
