खरोरा से बडी ख़बर--मोदी है तो मुमकिन है----रूस के युक्रेन हमले के बीच युक्रेन मे फसी बी बी एस की पढाई करने गयी छात्रा की सकुशल वतन वापसी ,छात्रा के परिजनो ली राहत की सांस ,
खरोरा से बडी ख़बर--मोदी है तो मुमकिन है----रूस के युक्रेन हमले के बीच युक्रेन मे फसी बी बी एस की पढाई करने गयी छात्रा की सकुशल वतन वापसी ,छात्रा के परिजनो ली राहत की सांस ,
भरत कुम्भकार/ खरोरा ,
रूस के युक्रेन हमले के बीच युक्रेन मे फसी बी बी एस की पढाई करने गयी छात्रा की सकुशल वतन वापसी ,छात्रा के परिजनो ली राहत की सांस ,छात्रा ने भारत सरकार की आपरेशन गंगा की जमकर की तारीफ वही परिजनों ने मोदी सरकार के प्रति जताया अभार ।
खरोरा नगर की रहने वाली निकिता देवांगन युक्रेन ऊझरोद मे एमबीबीएस की पढाई विगत दो वर्ष से कर रही है इसी बीच युक्रेन रूस के बीच युद्ध के कारण फंस गयी थी जिसके चलते जहां छात्र परेशान थी वही परिजन किसी अनहोनी की आंशका लिये अपनी बेटी की सकुशल वतन वापसी की इंतजार कर रहे थे , इसी बीच सुखद छण आया कि बेटी की भारत वापसी की जानकारी मोबाइल फोन से मिलि और एम बी एस छात्रा निकिता देवागन अपने घर रायपुर खरोरा आयी जहां परिजनो ने आरती उतार फूल माला पहना नम आखो से गले मिल कर स्वागत किया ।
युक्रेन से बचकर भारत पहुची खरोरा नगर की बच्ची नीकिता देवांगन ने रूंधे गले बताया अगर हम भारतीय सुरक्षित पहुंच रहे है वह सिर्फ सिर्फ मोदी जी के द्वारा चलाये आपरेशन गंगा है वहां युद्ध के चलते स्थिति बत से बत्तर होती जा रही है खाने पीने की किल्लत हो रही है छात्र छात्राये व आम लोग बंकर मे बंद है अपने वतन वापसी के लिये भारत सरकार की व्यवस्था की जमकर तारीफ की और कहा यह सत्य की मोदी है तो मुमकिन है।
निकिता की मां आभा देवांगन का कहना है कि मै मोदी जी से विनती करती हूं कि जैसे मेरी बच्ची सकुशल वापस वतन लौटी है वैसे ही सभी मां के बच्चो को वापस अपने घर लाये और कहा मै मोदी द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन गंगा के अभारी हूं।
वही नगर वकील व वरिष्ठ नागरिक धनेश देवांगन हमे युक्रेन लौटी मेरी बच्ची ने कि अन्य देश की मान है को हमे आज मै मोदी जी का मुरीद हो गया और मेरी की सकुशल घर वापसी पर भारत सरकार प्रति मै और मेरा अभार व्यक्त करता है ।