शहर में वाणी समाज के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह
शहर में वाणी समाज के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह
अलीराजपुर,
, शिव परमात्मा के आगे सभी महिमा गाते हैं ,तमेव माता च पिता तमेव, तमेव बंधु सखा तमेव ,तो सर्व संबंधों से परमात्मा को आप अपना बना सकते हैं। परमात्मा पिता इस समय आकर सर्व संबंधों की भाषना देता है ।एक माता-पिता की ही भाषना इतना भरपूर बना देती है कि वह ,हमारा बाप है हम उसके बच्चे है। उसे हम राज्यों के माध्यम से सर्व संबंधों की वासना टेस्ट ले सकते हैं।यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने अलीराजपुर शहर में वाणी समाज के द्वारा होली मिलन समारोह व झंडारोहण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
ब्रह्माकुमारी की मुख्य संचालिका, बीके माधुरी दीदी ने कहा की, शिव के ऊपर बेलपत्र चढ़ा दिया, धतूरे का फूल चढ़ा दिया, उपवास कर लिया, और हमने समझ लिया शिव जी प्रसन्न हो गए| परंतु हमें पता नहीं कि परमात्मा हम सभी का पिता है ,जैसे बाप अपने बच्चे की प्रॉपर्टी देना चाहता तो कभी नहीं कहेगा की व्रत रखो तो हस्ताक्षर करूंगा ।साथ ही बताया पवित्रता का व्रत जब हम आत्माएं मनसा, वाचा, कर्मणा ,पवित्रता रूपी व्रत धारण करते हैं, वासनाओं का उपवास करते हैं वही सच्चा व्रत है।
वंदना बहन ,वाणी समाज, अध्यक्ष ने कहा परमपिता परमात्मा एक ही हो सकता है। हमें भगवान को याद करने के लिए एक निश्चित समय बना लेना चाहिए और उस समय याद करना चाहिए। साथ ही कहा आश्रम पर आकर हम अपने मन की बात करें अपने विचार व्यक्त करें। हर समय भगवान से मांगना नहीं चाहिए। स्वयं भगवान हमें देने के लिए आता है।
योगेंद्र वाणी , वाणी समाज के संभाग अध्यक्ष,सीनियर एडवोकेट ने कहा, ब्रह्माकुमारी आश्रम पर जाइए देखिए, इस ज्ञान को ग्रहण कीजिए निश्चित रूप से आपको मोती ऐसे मिलेंगे जिससे आपका जीवन सुखमय शांति में हो सकेगा। जब इस ज्ञान की भाषा समझ आएंगी तब यह ज्ञान ऑटोमेटिक उतरते जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ता गणों ने परमात्मा शिव का ध्वजारोहण किया। उसके बाद ब्रह्मा कुमारी ज्योति बहन ने गहनशांति का अभ्यास योग के द्वारा कराया सबका मुख मिठाई के द्वारा कराया गया ।




