वैक्सीनेशन सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट प्रभावित स्वास्थ्य संयोजक (स्वास्थ्य कर्मी) हड़ताल पर
वैक्सीनेशन सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट प्रभावित स्वास्थ्य संयोजक (स्वास्थ्य कर्मी) हड़ताल पर
अभनपुर -
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य संयोजको ने काम बंद कर दिया है बड़ी तादाद में इकठ्ठा होकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी राजधानी रायपुर पहुँच कर अपनी मांगों के लिए राजधानी के बूढ़ातालाब में अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज कर दिया है ये आंदोलन समय के साथ उग्र हो सकता है आज सेवाएं पूरी तरह से ठप्प होने से स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती माताओ का टीकाकरण ,प्रसव सेवाएं टीबी ,कुष्ठ मलेरिया रोगों का नियंत्रण वर्तमान में शिशु संरक्षण माह एवं 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम 16 स्वास्थ्य योजनाएं प्रभावित होने से लोगो को स्वास्थ्य केंद्रों से लौटना पड़ा है इस विषय पर बात करने पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ,ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश कुमार पाल मीडिया प्रभारी फलेश्वर साहू से बात करने पर बताया गया कि स्वास्थ्य संयोजक अपनी 6सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे है हमारी मांगो के लिये पूर्व में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ,व माननीय स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहंदेव जी द्वारा न्यूज़ चैनल पर स्वास्थ्य संयोजको के वेतन वृद्धि करने की बाते की गई लेकिन उनके वादे चुनावी जुमले साबित हो रहे है स्वास्थ्य संयोजको की मांगों पर गम्भीरता से विचार नही किया जाता तो मुख्यमंत्री बंगला घेराव ,विधानसभा घेराव जैसी आक्रामक रणनीति पर अमल किया जा सकता है |
*इन मांगों पर खींचतान*
1. समान शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण अवधि के आधार पर एवं विभागीय प्रस्ताव अनुरुप ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको का वेतनमान समतुल्य करते हुए वेतनमान 5200 -20200 व ग्रेड पे 2800 किया जाये |
2. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको का मनोबल बढ़ाने हेतु पदनाम परिवर्तित कर ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक अधिकारी किया जाए|
3.प्रदेश के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कलेक्टर दर में एक वार्ड आया/सफाईकर्मी की नियुक्ति किया जाये|
4. ऑनलाइन डाटा एंट्री के कार्य हेतु अलग से प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि 5000 रुपये निर्धारित किया जाए|अतिरिक्त मानदेय निर्धारित नही करने की स्थिति में प्रशिक्षित पीएडीए के माध्यम से ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य लिया जाए |
5.हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पदस्थ सी एच ओ के इंसेंटिव के आधार पर स्वास्थ्य संयोजको के मसिक इंसेंटिव में वृद्धि किया जाए |
6.विगत कोरोनाकाल में सेवाए देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष कोरोना भत्ता प्रदान किया जाए |

