भाजपा की पूर्ण बहुमत जीत पर नवापारा नगर में हुआ आतिशबाजी व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी
भाजपा की पूर्ण बहुमत जीत पर नवापारा नगर में हुआ आतिशबाजी व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी
गोबरा नवापारा नगर
देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के आये परिणामों में चार राज्यों में भाजपा की भारी जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने आज शाम नवापारा के पंडित दीनदयाल चौक पर जमकर खुशियां मनाई . इसके तहत भाजपाइयों ने सर्वप्रथम चौक पर स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर चौक पर ही आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे के अलावा आने-जाने वाले लोगों को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया ।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के नेता प्रसन्न शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और उनके नेतृत्व में समूचे विश्व में भारत के बढ़ रहे मान से खुश होकर उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की जनता ने भाजपा को जीत दिलाई है निश्चित तौर पर यह जीत केवल भाजपा की जीत नहीं है बल्कि इन चारों राज्यों की आम जनता की जीत है और इसके लिए भाजपा इन चारों राज्यों की जनता के प्रति आभारी रहेगी . आने वाले 5 वर्षों में इन चारों ही राज्यों में भाजपा विकास की नई परिभाषा गढ़ेगी .भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के संयुक्त नेतृत्व में समूचे देश को भाजपामय करने का जो अभियान शुरू हुआ था, उसमें लगातार सफलता मिलती जा रही है और निश्चित तौर पर कुछ ही वर्षों में समूचा भारत भगवामय हो जाएगा . हम भारतवासी भाग्यशाली हैं जो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा एक ऐसा सशक्त नेतृत्व मिला, जिसने वाकई में भारत को एक बार फिर से विश्वगुरु बना दिया है . कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा अजीत चौधरी रेशम हुंदल भूपेंद्र सोनी ईश्वर देवांगन लाकेश साहू संतु राम सेन संजय साहू टिंकू सोनी किशन साहू हितेश मंडई धीरज साहू कैलाश तिवारी वीरेंद्र साहू प्रीतेश साहू ईश्वरी देवांगन प्रतीक शर्मा अनुज राजपूत तरुण बाफना इमरान सोलंकी ऐश्वर्य गोयल आशीष गोलछा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन साधना सौरज धनमती साहू संतोषी कंसारी मनीषा साकरे ओम कुमारी साहू नीता धीवर आदि उपस्थित थे।
