आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..27-03-2022*..🎋


✍🏻श्रद्धा का अर्थ यह नहीं कि जो मैं चाहता हूं वही ईश्वर करेंगे। श्रद्धा का अर्थ है ईश्वर वही करेंगे जो मेरे लिये सही होगा।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻इंसान से प्रेम करो वस्तु से नही और वस्तु का उपयोग करो इंसान का नही, धन साथ देगा पुण्य है जब तक, परिवार साथ देगा स्वार्थ है जब तक, शरीर साथ देगा, आयु है जब तक, लेकिन धर्म साथ देगा, युगों-युगों तक‌।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*27 मार्च:-*_ नम्रता के गुण से सब आपके आगे नमन करेंगे, जो खुद ज़ुकता है उसके आगे सभी झुकते है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
*धनी बनने, धनियो का सा खर्चीला जीवन बिताने और धनियो के गिरोह में बैठने उठने की लालसा में ही असल में तुम्हें दुखी बना रखा है,,, नहीं तो रोटी मिलती ही है,, कपड़े तन ढकने को मिलते ही हैं,,, सोने बैठने को जमीन है ही,,, फिर क्या चाहिए,,,,?*
*धनी लोग क्या धन होने के कारण, आध -पाव अन्न के बदले दो-चार सेर खाते हैं,,,? क्या बे साढे तीन  हाथ की जगह दस बीस  हाथ जमीन पर सोते हैं,,,,?  क्या वे रुपयों की गठरी लादे साथ लिए फिरते हैं,,,,? खाते पीते उतना ही हैं , सोते उतनी सी जमीन पर ही  हैं,,, शरीर भी उनके रुपयो  से लदे नहीं होते,,,*
*फिर तुम्हारी उनकी स्थिति में क्या अंतर है ? हां इतना अवश्य है, उनमें धन का अभिमान है,,, अपने से बड़े धनीयों से ईर्ष्या है,,, ----और तुम्हें धन के अभाव का विषाद है,,, और तुम अपने को दुखी मानते हो,,,, दुखी तो वे भी है,,,, क्योंकि वे  भी अपनी स्थिति से संतुष्ट नहीं है,,,,*
*भाई यह मोह छोड़ दो, सिमरन भजन करके जीवन को सार्थक करो,,, मोटा खाना,, मोटा पहनना,, गरीबी से रहना,, संतोष हो तो महान सुखकर  है,,,, और भगवान की प्राप्ति में बड़ा ही सहायक है,,,,*
             ओम शान्ति
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️

 *कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता है*

  *जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है।*

  *प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है ,और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।*
              ॐ शांति
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*🌹कह दो हर वो बात…जो जरुरी है कहना,*

*क्योंकि*,...

*कभी-कभी जिन्दगी भी… बेवक्त पूरी हो जाती है*🌹

*om shanti*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌸🦚🌸🦚🌸🦚🌸🦚🌸

अनमोल वचन :

कोई भी बड़ी से बड़ी बात हो तो उसे संकल्पों द्वारा छोटा करो।क्योंकि मुशिकलो  को ज्यादा सोचने से कोई भी हल नहीं निकलता बल्कि आत्मा भारी हो जाती है। इसलिये हर बात ईश्वर को समर्पण कर अपने मन को शुद्ध संकल्पों से भरपूर कर दो।

🙏ओम् शांति🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

🌸🦚🌸🦚🌸🦚🌸🦚🌸

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰


😇 मीठे बच्चे जिन आत्माओं ने, मुझ परमात्मा पिता को पहचाना l उनको कभी भी, साधारण मत समझना l 👸


👏🏻स्वराज्य को पाना, यह हर बच्चे की है तमन्ना l ईश्वरीय ज्ञान का सार ही है, बिंदु बन, बिंदु बाप को याद करना l 🏕️


📿बिंदु का,बिंदु पर ही हो,सदा निशाना l बिंदु को, बिंदु की मोहब्बत में है, कुर्बान जाना l तभी प्राप्त होगा, सर्व शक्तियों का खजाना l 🛰️


🦁फिर सहज होगा, सुक्ष्म कर्म इंद्रियोंको कंट्रोल करना, रूल पर चलाना l सदा स्वराज्य अधिकारी बनना l नेचुरल रहेगी फिर, सर्व आत्माओं के प्रति, शुभ भावना l 🚩



🌎सारा विश्व लगेगा, परिवार अपना l हर आत्मा के, दिल  की दुआओं का,मिलता रहेगा नजराना l 🦚


😇सदा होगा फिर, रूहानी स्नेह, प्यार, सहयोग से चलना, चलाना l वैरायटी पार्टधारी आत्माओं का, यह वैरायटी, वंडरफुल, ड्रामा है बना l 📞


👏🏻इसमें भिन्न भिन्न है, हर आत्मा का पार्ट, अपना अपना l उनके अविनाशी पार्ट को, स्वीकार करना l उसका आनंद लेना l अपने पार्ट को, श्रेष्ठ और एक्यूरेट, बनाते जाना l 🕯️


📿मास्टर नॉलेज फुल, मास्टर सर्वशक्तिमान, आत्माओं से ही होता है, इस वंडरफुल ड्रामा को, साक्षी होकर देखना l न्यारे पिता समान, न्यारा रहना l यही मुख्य, पुरुषार्थ है करना l फिर बाप समान होगा, सदा कर्तव्य अपना l⚔️




*"ज़िन्दगी का आनंद*

*अपने👆🏻🇲🇰💫🏛📜🚶🏻‍♀🚶🏻💃🏻🕺🏻🏏🏸🏑🏇🏻🤼‍♀🚣🏻‍♀🧗🏾‍♀🚴🏻‍♀🎤🎹🎻🎸🤹‍♂👩🏻‍🏫👩🏻‍🎓👩🏻‍🚀👨🏻‍🎨👰🏻👸🏻👩🏻‍🍳🧘🏻‍♀🧘🏻‍♂तरीके से ही लेना चाहिए,*


*लोगों की खुशी के चक्कर में तो*

*शेर🦁को भी सर्कस में नाचना पड़ता है।"*


                     

Good👆🏻💫🇲🇰🌌🧘🏻‍♀🧘🏻‍♂night😊



🙏 *ॐ शांति* 🙏


आत्मा अपने *शरीर* द्वारा ही *कर्मफल* भोगती है, इसलिये आज आपको छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी जो भी सुख-दुःख की *अनुभूति* होती है... वह सब आपके कर्मों का ही फल है। यह सत्य *स्वीकार* करेंगे तो दूसरों को अपने दुःख का *दोषी* न ठहरा कर स्वयं के कर्मों को *सुधारने* की ओर ध्यान जायेगा।


🌸 सुप्रभात...


💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads