छत्तीसगढ़
*राज्य सरकार ने किये बड़े पैमाने पर डिप्टी कलेक्टरों के तबादले , डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो को मैनपुर जनपद पंचायत CEO बनाया गया है वही करूँण कुमार डहरिया गरियाबंद जनपद पंचायत के नए CEO होंगे, जारी आदेश में जानिए कहां हुई किसकी पोस्टिंग*
मंगलवार, 22 मार्च 2022
Edit
*राज्य सरकार ने किये बड़े पैमाने पर डिप्टी कलेक्टरों के तबादले , डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो को मैनपुर जनपद पंचायत CEO बनाया गया है वही करूँण कुमार डहरिया गरियाबंद जनपद पंचायत के नए CEO होंगे, जारी आदेश में जानिए कहां हुई किसकी पोस्टिंग*
रायपुर
राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर डिप्टी कलेक्टरों का तबादला किया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेंटीना लाकड़ा ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के 17 डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है।
Previous article
Next article



