उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप संचालक (DFO) का फ़र्ज़ी दस्तखत कर, 30 से अधिक चेक का आहरण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ़्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप संचालक (DFO) का फ़र्ज़ी दस्तखत कर, 30 से अधिक चेक का आहरण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ़्तार

 उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप संचालक (DFO) का फ़र्ज़ी दस्तखत कर, 30 से अधिक चेक का आहरण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ़्तार





पांच हज़ार के ईनामी ठग को गरियाबंद कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


37 चेक में फर्जी दस्तखत कर वन विभाग के शासकीय राशि का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार,


साढ़े छह लाख का गबन करने वाला आरोपी चढ़ा गरियाबंद कोतवाली पुलिस के हत्थे


 


गरियाबंद

एक वर्ष से अधिक समय से फ़रार चल रहे आरोपी को पुलिस कप्तान जे॰आर॰ ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने आरोपी को किया गिरफ़्तार,  मामला जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व का है जहां वर्ष 2020-21 में कार्यालय स्टाफ के द्वारा वन विभाग के खाता से 6,50,489 रुपये का गबन की घटना प्रकाश में आया था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा विभागीय जांच कराया गया। विभागीय जांच में पाया गया कि अरोपी उमेश राजपूत द्वारा फर्जी तरिके से वन विभाग के नाम से जारी चेकबुक को अपने पास रखकर लगभग एक वर्ष के भीतर अलग अलग समय मे कुल 37 चेकों के माध्यम से 6,50,489 रुपये का गबन किया गया है जिसके उपरान्त दिनांक 22-02-2021 को अंकुश उपाध्याय पिता के.एल. उपाध्याय उम्र 30 साल निवासी पैरिकालोनी गरियाबंद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार आरोपी महेश राजपूत को धवलपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।


गिरफ्तार आरोपी:


महेश राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी धवलपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद (छ०ग०)

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads