आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..28-05-2022*..🎋


✍🏻श्रद्धा ज्ञान देती हैं, नम्रता मान देती हैं और योग्यता स्थान देती है, पर तीनो मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती हैं।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻नींद तो प्रतिदिन ही खुलती है, परन्तु आँखें कभी-कभी भावनायें ही तो हैं जो दूर रहकर भी अपनों की निकटता का बोध कराती हैं, वर्ना दूरी तो दोनों आँखों के मध्य भी है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰

🕎 मीठे बच्चे मैं निराकार सत्य परमपिता परमात्मा, पवित्रता का सागर हूं l मैं तुम बच्चों को भी, अपने जैसा ही बनाता हूं l तुम्हारे सत्य ज्योति बिंदु स्वरूप की, बार-बार शिक्षा देता हूं l 🤗

🫠तुम भी कहते हो, मीठे बाबा मैं आपके जैसा, ज्योति बिंदु ही हूं l फिर चलते चलते, जब देह के संबंधों में तथा व्यक्त कारोबार में आता हूं l फिर अपने आप को, भूल जाता हूं l 🧎🏻‍♂️

😵‍💫इस देह के भान से, फिर साधारण संकल्प, बोल, कर्म में आ जाता हूं I कभी देह अभिमान में आने से, संकल्प, विकल्प के, कशमकश में फस जाता हूं l 👒

🙇🏻‍♂️जब स्वयं में स्थित हो जाता हूं, तो अपने आप को, मास्टर सर्वशक्तिमान समझता हूं l परम पवित्र, प्रेम सागर के लव में, लवलीन हो जाता हूं l 👍🏻

🕳️खुद को, खुद के देह से, तथा देह के संबंध और कर्मों के प्रभाव से, अलग करने का ही, पुरुषार्थ करता हूं l बार-बार स्वयं को, इसी निश्चय में स्थित करता हूं, आप मेरे और मैं आपकी हूं l🦋


☢️ मैं आत्मा अपने को निमित्त समझ, हर बात आपसे ही पूछता हूं l इसलिए सदा, निश्चिंत रहता हूं l 🌎

👧🏻मीठे बाबा आप जो चाहते हो, वही करना चाहता हूं l इस अंत की घड़ी में, सदा आपकी याद में रहना चाहता हूं, और संपूर्ण पवित्र, कर्मातित बनकर, आपके साथ, वापस घर चलना चाहता हूं l☝🏻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*28 मई:-*_ अपने आप को अच्छे कार्य में इतना व्यस्त करदो के बुरे कार्यो को सोचने का वक़्त ही न मिले।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

अनमोल वचन :
*जो समझता भी है*
*और समझाता भी है,*

*उससे बड़ा हितेषी जीवन* 
*में कोई नहीं होता!*

*रिश्तों में निखार हाथ* 
    *मिलाने से नहीं*

*बल्कि हाथों को थामने* 
    *से आता है*
 
🙏ओम् शान्ति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🙏 *ॐ शांति* 🙏

जिस पर आप ध्यान देने लगते हो वह उन्नत होने लगता है, जो बीत गया उसे हम *बदल* नहीं सकते। भविष्य तो आज के किये कर्मों से बनता है, इसलिये *भविष्य* की चिंता करना व्यर्थ है। पर अगर हम अपने *वर्तमान* पर ध्यान दें तो वर्तमान सुन्दर होने लगता है। इसलिये सदा *वर्तमान* में रहें।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐











Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads