मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा विकासखंड अभनपुर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा विकासखंड अभनपुर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
अभनपुर
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा विकासखंड अभनपुर तीन दिवसीय प्रशिक्षण 23-5 -2022 से 25-5- 2022 विकासखंड संकुल समन्वयक संस्धान में श्री बीआरसी भागीरथी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें 35 संकुल के संकुल समन्वयक एवं 1 व्याख्याता ने प्रशिक्षण में भाग लिया प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न आपदाएं जैसे बाढ़ भूकंप आग लगना विषैले जीवो (सांप,बिच्छु,मधुमक्खी )से सुरक्षा, सूखा, जलवायु परिवर्तन प्रभाव,जल संरक्षण, संरचनात्मक गैर संरचनात्मक संसाधन, प्रार्थना में बच्चों का गिर जाना, विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू के माध्यम से सैध्दांतिक व मॉक ड्रिल द्वारा बृहद रूप से समझ बनाई गई।मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के प्रशिक्षण के दौरान घटना घटने पर डाॅक्टर पहुंच से पूर्व कुछ उपाय करने के लिए जैसे हम विभिन्न बैंडेज फेक्चर बैंडेज लगाना थंब नाटॅ,डाक्टर नाट एक साथ नाॅट लगाना बाढ़ (नदी... )में फंसे बच्चे को रस्सी द्वारा बचाना ।
हद्रय श्वसन संबंधी जैसी समस्या को प्रयोग द्वारा बताया।एक ग्रिप ,दो ग्रिप तीन ग्रिप,चार ग्रिप की महत्ता, दिव्यांग बच्चों के लिए सीटिंग करवाना, एक मैन लिफ्ट ,दो मैन लिफ्ट,तीन मैन लिफ्ट ,टेंपरेरी स्टेचर चादर स्टेचर शर्ट या कोट स्टेचर का उपयोग प्रदर्शन बार-बार प्रशिक्षार्थियों द्वारा करवाया गया। सुमन के(SUMAN,K) ,RICE,CPR ,RACE, D.C.H, DSR इत्यादि के लर्निग कोड ,व्यत्तिगत सुरक्षा,व बाल लैगिंक शोषण पाॅक्सो एक्ट .... Hazard,Disaster, Vulnerability, Mitigation Risk ....जैसे शब्दों की समझ इत्यादि का प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर श्रीमती धनेश्वरी साहू सहायक विकासखंड अधिकारी अभनपुर, श्रीमती मंजूषा तिवारी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरकेरा साथ में निरीक्षण करते हुए शिक्षार्थी के रूप में डाइट संस्थान से श्रीमती अर्चना वेरुलकर मेम की सक्रियता सतत बनी रही व्यक्तिगत सुरक्षा एवं पाॅक्सो कानून बाल लैंगिक शोषण साइबर क्राइम के शिकार ना हो गए जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए अभनपुर के थाना प्रभारी श्री मनीष बाजपाई जी ने बहुत ही सारगर्भित और महत्वपूर्ण जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करते हुए बहुत सारे शिक्षकों के बहुत सारे प्रश्नों का समाधान भी किया मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा के द्वारा स्कूलों में बच्चों को और शिक्षकों को और शालाओं से जुड़े हुए सभी लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।