थम नहीं रह नशे का कारोबार,पुलिस ने फिर पकड़े नशे के सौदागर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

थम नहीं रह नशे का कारोबार,पुलिस ने फिर पकड़े नशे के सौदागर

 थम नहीं रह नशे का कारोबार,पुलिस ने फिर पकड़े नशे के सौदागर



     सुरेन्द्र जैन / धरसीवा

  छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस के लाख प्रयासों के बाबजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।

   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप के साथ के 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है आरोपियों में मोहम्मद आशीम एवं असफाक हुसैन सामिल हैं आरोपियों को 90 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोडीस्टार कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया गया है।

  *नारकोटिक्स विंग्स को मिल रही सफलता*

     प्रदेश के मुख्यमन्त्री के कड़े निर्देशों के बाद राजधानी समेत प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने नारकोटिक्स विंग्स स्थापित किया गया है और उसे नशे के सौदागरों को पकड़ने में खासी सफलता भी मिल रही है बावजूद  इसके नशे का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

*बर्बाद हो रहा बचपना हालात गंभीर*

   छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे आसपास के ग्रामीण अंचलों पर ही नजर डाले तो देश का भविष्य कहा जाने वाला बचपना बर्बाद हो रहा है तेजी से नशे की गिरफ्त में बच्चे फंसते जा रहे हैं और नशे की यह लत उन्हें अपराध के दलदल में खींचकर ले जा रही है ओधोगिक क्षेत्रों से लगे गांवों में तो हालात और भी बदतर हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads