गोबरा नवापारा में चंद्राकर फिटनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गोबरा नवापारा में चंद्राकर फिटनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन...

 गोबरा नवापारा  में चंद्राकर फिटनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन...



गोबरा नवापारा

 गोबरा नवापारा में कलाम कोठी के बाजू मैं चंद्राकर फिटनेस सेंटर का हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया थे एवं अध्यक्षता गोबरा नवापारा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष दयालु राम गाढ़ा थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान बजरंगबली एवं भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया गया।




 डॉ राजेंद्र गदिया ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि जितना सुंदर फिटनेस सेंटर है उससे अधिक ट्रेनर दक्ष होना चाहिए नगर में ऐसे फिटनेस सेंटर प्रारंभ करने हेतु रूपेंद्र चंद्राकार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर डॉ रमेश कुमार सोनसायटी गोल्ड मेडलिस्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है शरीर स्वस्थ रखने हेतु जीम व्यायाम योग मॉर्निंग वाकिंग एवं इवनिंग वाकिंग मेडिटेशन हर व्यक्ति को अपने जीवन चर्या में सम्मिलित किया जाना चाहिए और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष दयालु गाडा ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी के लिए यह सब जरूरी है जोकि नगर में ही सुलभ हो रहा है चंद्राकर जी बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव पूर्व पार्षद अन्नपूर्णा देवांगन पार्षद अनूप खरे पूर्व पार्षद राम रतन निषाद किशन साहू पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर राजू काबरा दिलीप यादव सहित नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे फिटनेस सेंटर के संचालक रूपेंद्र चंद्राकर ने बताया कि सेंटर में महिलाओं एवं युवतियों के लिए अलग से ही व्यवस्था की गई है साथ ही युवा एवं पुरुष वर्ग के लिए भी अलग से व्यवस्था किया गया है हमारा प्रयास है कि सभी लोग इनका लाभ लेवे इस अवसर पर नव प्रवेशी जीम प्रशिक्षण लेने वाले लोगों का गिफ्ट भेंट कर सम्मान किया गया सेंटर में ट्रेनर के रूप में भानु सोनकर उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का संचालन राम रतन निषाद ने किया एवं भूपेंद्र चंद्राकर ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads