आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..26-05-2022*..🎋


✍🏻अपने हौसले को ये मत बताओ की आपकी तकलीफ कितनी बड़ी है, बल्कि अपनी तकलीफ को ये दिखाओ कि आपका हौसला कितना बड़ा है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻सुख और दुख में, कोई ज्यादा भेद नहीं, जिसे, मन स्वीकारे वह सुख! और जिसे, अस्वीकारे वह दुख, सारा खेल हमारी, स्वीकृति और अस्वीकृति, का ही तो होता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*26 मई:-*_ सांसारिक रिश्तों के साथ ही अगर परमात्मा को रिश्तों में बाँध ले तो जीवन इस कलतुग में भी सतयुग का अनुभव होगा।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚

अनमोल वचन: 

ईश्वर कहते हैं:- मेरे बच्चों,, कोई कितना भी झूठा या कपटी हो आप तब भी उससे ठीक व्यवहार करो क्योंकि बीमार को देख कर खुद को बीमार कर लेना कहां की समझदारी है ??

🙏ओम् शांति🙏 

💐आपका दिन शुभ हो💐

🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰 

😊मीठे बच्चे चार युगों के अंत के, इस पुरुषोत्तम संगम युग पर ही होता है, आत्मा परमात्मा का, मिलन मेला l यह परमात्मा मिलन का, अनुभव करने के लिए, हर आत्मा को बनना पड़ता है अकेला l🙏🏻

👨🏻‍🦲 यह कलयुगी संसार, बन गया है अब, दुखों का झमेला l हर मानव आत्मा, बन गया है यहां, पतित, पापी, गंदा, काला l एक दूसरे को, दुख देने वाला l🦚

 👍🏻पांच विकारों रूपी, रावण का चेला l सिर्फ रावण का पुतला जलाने से, नहीं है वह, जलने वाला l अब धरती पर आया है सर्वशक्तिमान, परमात्मा राम, इस रावण को, मिटाने वाला l 🙇🏻‍♂️

😌वह मीठा बाबा, हम आत्माओं से बोला l मीठे बच्चे भूलो यह, देह रूपी चोला l जो 63 जन्मों से, होता आया है, पतित मैला l मैं पतित पावन, परमात्मा बाप हूं, दिलवाला l☢️

🤗 तुम सब आत्माओं को, पावन बनाने वाला l अभी जो मेरी, श्रीमत पर चला l अभी होने वाले, महाविनाश के पहले, इस विनाशी शरीर को भुला l 🫠

🙃जो एक मुझसे ही है, दिल लगाने वाला l वही है, हर परिस्थिति में, विजय बनने वाला l इस समय, मेरी याद में समाने वाला ही, बनता है, मेरे जैसा दिलवाला l वही दो युगो तक, पावन देवी देवता बन रहेगा, फूलों की तरह खिला l👉🏻

🦚 वही विश्व महाराजा और विश्व महारानी, बनने वाला l माया और प्रकृति भी, पहनाएगी उसे, विजयमाला I🌎
🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵

अनमोल वचन :

एक बार आपके पास जो नही हैं, उसकी चिंताओं को छोड दो,तभी आपके पास जो है, उसका आनंद ले सकोगे।

🙏ओम् शान्ति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵
याद🙇🏻‍♀🙇🏻 रखें ये 1⃣0⃣ बातें जब आप🤦🏻‍♀🤦🏻‍♂ उदास और निराशा हो तो !!
.1⃣. वक्त सारे घाव भर देता है। हर चीज को वक्त (Time) दिजिये।
2⃣. जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं, हर काम को एक एक करके करो।
3⃣. कुछ भी उतना बुरा (Bad) नहीं है जितना कि दिखता है, इसलिए बूरा सोचना बंद करें।
4⃣. मौके हर जगह हैं बस आप उन्हे ढूंढो (Search)।
5⃣. अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो
उसे आप कभी भी बदल सकते हैं।
6⃣. असफलताएं और गलतियां आशीर्वाद और वरदान हैं,
यह जितने मिले उतना अच्छा है।
7⃣. जाने दो यारों वाला ऐटिट्यूड (Attitude) अपनाएं, आप हमेशा खुश रहेंगे।
8⃣. ये पूरी सृष्टि हमेशा आपके पक्ष में (Favour) काम करती है न की विरोध में ऐसा सोचोगे तभी आगे बढ़ोगे।
9⃣. हर अगला दिन आपके लिए नयी उम्मीदों का भण्डार लेकर आता है, और फिर से डटकर हिम्मत और मेहनत से अपना काम करो।
1⃣0⃣. दुनिया🌍 में अच्छे👭🏻👬🏻👫🏻👨‍👩‍👧‍👦👌🏻 लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस कौन अच्छा है यह हमें देखना है।
🙏 *ॐ शांति* 🙏

हम सोचते हैं कि हमने तो बहुत अच्छा *बोला* , बहुत अच्छा *किया* , फिर भी उन्होंने हमारे साथ अच्छा नहीं किया। तो जरा आप अपने आप से पूँछिये क्या आपने उनके बारे में *अच्छा* सोचा? जब तक आप किसी के बारे में अच्छी सोच नहीं रखते, आपके संबंध *मधुर* नहीं हो सकते।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads