*खबर का असर-----वर्मी खाद के गुणवत्ता परीक्षण हेतु जांच दल का गठन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*खबर का असर-----वर्मी खाद के गुणवत्ता परीक्षण हेतु जांच दल का गठन*

*खबर का असर-----वर्मी खाद के गुणवत्ता परीक्षण हेतु जांच दल का गठन*



रायपुर 

प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति टेकारी (कुंडा) विकासखंड आरंग में कृषको को विक्रय हेतु गोठान के माध्यम से भंडारित वर्मी खाद के गुणवत्ता पर पूर्व विधायक आरंग श्री नवीन मारकण्डे द्वारा विडियो क्लिप सोशल मिडिया पर जारी किया गया था। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार द्वारा इस विडियो क्लिप को संज्ञान में लेते हुए उप संचालक कृषि जिला रायपुर को टेकारी समिति में भंडारित वर्मी खाद की जांच हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी रायपुर के नेतृत्व में जांच दल गठित करने निर्देशित किया गया है। 


गठित जांच दल द्वारा वर्मी खाद का नमूनें एकत्रित कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया जावेगा। प्रयोगशाला से परीक्षण परिणाम प्राप्ति उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में उर्वरक निरीक्षक द्वारा उपरोक्त स्टॉक के विक्रय पर रोक लगा दी गई है। जांच दल को 3 दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads