आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
*वनोपज सहकारी समिति गरियाबंद के निर्वाचित सदस्यों ने, छ.ग.अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष सफीक के नेतृत्व में वन मंत्री मोहम्मद अकबर से किया सौजन्य मुलाकात*
शनिवार, 28 मई 2022
Edit
*वनोपज सहकारी समिति गरियाबंद के निर्वाचित सदस्यों ने, छ.ग.अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष सफीक के नेतृत्व में वन मंत्री मोहम्मद अकबर से किया सौजन्य मुलाकात*
गरियाबंद
जिला वनोपज सहकारी समिति गरियाबंद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा छ.ग.अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सफीक के नेतृत्व में वन मंत्री मोहम्मद अकबर से सौजन्य मुलाकात किये एवं 19 जून को जिला वनोपज के संचालक मण्डल एवं जिला वनोपज का अध्यक्ष का निर्वाचन होना है,जिसकी नांमाकन प्रक्रिया एक जून से दस जून तक होना है, के लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर से आशीर्वाद लिया और काग्रेंस के संचालक मण्डल एवं जिला वनोपज के अध्यक्ष बनाने का संकल्प लिया, इस अवसर पर कल्याण कपिल साठ सदस्यों के साथ मोहम्मद सफीक के नेतृत्व में मंत्री से भेट किये।
Previous article
Next article