नंद घर में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन_ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नंद घर में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन_

 नंद घर में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन_




 अभनपुर

वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत आज दिनाँक 28.05.22 को रायपुर स्थित नंदघर नवागांव (1) में बालको मेडिकल सेंटर नवा रायपुर एवं परियोजना के संचालन एवम अनुरक्षण पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर जागरूकता शिविर एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर (नि: शुल्क) का आयोजन किया गया। 


उक्त आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों में कैंसर के लक्षण और रोकधाम के विषय मे विशेष जानकारी देना था। 



इस शिविर में बालको मेडिकल सेन्टर से डॉ वेनुगोपल मार्गेकर, डॉ शिवानी जायसवार,डॉक्टर पवन पात्रे द्वारा कैंसर से संबंधित समस्त जानकारी शिविर में आये लाभार्थियों को दिया गया तथा महिलाओं में स्तन कैंसर की जॉच की गई। सहयोग के रूप नर्स फातिमा खातून एवं माधुरी निर्मलकर भी उपस्थित रहे।


शिविर में उपस्थित श्री इंद्र कुमार साहू द्वारा बालको हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया जिसमें लाभार्थियो एवं अन्य उपस्थित सदस्यों द्वारा BMC से मिलने वाले सेवाओं और उपयोगिता को सराहा गया।


इस शिविर में 100 से अधिक लाभार्थियों ने भाग लिया। इस शिविर में कैंसर जागरुकता के अतिरिक्त बीपी,शुगर टेस्ट तथा अन्य जांच भी किए गए।



कार्यक्रम को सफल बनाने में  स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर कंचन साहू  जी, कामता तिग्गा जी  नंद घर (आंगनबाड़ी) कार्यकर्ता श्रीमती हीरा बाई साहू और सहायिका श्रीमती तारीका सेन, श्रीमती पार्वती साहू श्रीमती खेमिन साहू  ,सरपंच भागवत साहू का अहम योगदान रहा।


जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन नँद घर  प्रोग्राम छ ग के रायपुर जिला प्रबंधक धर्मेंद्र साहू एवम पंकज वर्मा द्वारा किया गया। 


नँद घर परियोजना रायपुर क्षेत्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स पारक, हितेश साहू, लोमश, चंद्रकांत और प्रियंका पाण्डेय की भी।अहम भूमिका रही।


कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीण माताओ बहनों बुजुर्गों सभी को  स्वास्थ्य की प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए *स्वस्थ रहो मस्त रहो* की शुभकामनाएं दी गयी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads