ब्रह्माकुमारीज के नैनपुर सेवाकेंद्र में योग तपस्या भट्टी कार्यक्रम सम्पन्न
ब्रह्माकुमारीज के नैनपुर सेवाकेंद्र में योग तपस्या भट्टी कार्यक्रम सम्पन्न
नैनपुर:-
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नैनपुर के स्थानीय सेवाकेंद्र राजयोग साधना केंद्र के द्वारा योग तपस्या भट्टी का कार्यक्रम किया गया।
यह कार्यक्रम उमरिया वार्ड स्थित जायसवाल भवन के हॉल में हुआ।
इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रिय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी साथ मे ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन एवं नैनपुर एवं आसपास के अधिक से अधिक ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया कि आध्यात्मिकता को अपनाकर कैसे जीवन मे सुख शांति से रहें। और सभी को योग तपस्या के गहन अनुभूति कराई।
कार्यक्रम में सभी ब्रह्मावत्स सुबह 6 बजे से पहुंचकर शिव परमात्मा की याद में योग तपस्या कर चारों ओर शुद्ध संकल्पों के साथ शांति के वाइब्रेशन फैलाये जिससे चारों ओर सुख शांति हो सके।
यह योग तपस्या का कार्यक्रम शाम 06:30 बजे तक चला।