आध्यात्मिक संग्रहालय राजिम में योग दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम
आध्यात्मिक संग्रहालय राजिम में योग दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम
राजिम/नवापारा
राजिम नगर में विशाल बने आध्यात्मिक संग्रहालय में संस्था से जुड़े भाइयो द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस शाम 6 ,30 से 7,30 बजे तक अखंड योग तपस्या का कार्यक्रम हुआ। ततपश्चात उपस्थित भाईयो द्वारा श्रावण में राजिम आने वाले श्रद्धालुओं को ब्रह्माकुमारीज द्वारा शिव परमात्मा के दिये जाने वाले ज्ञान योग का संदेश जन जन तक पहुचाने के लिये विशेष उपस्थित संस्था से जुड़े भाइयो द्वारा समय सुनियोजित किये।
साथ ही श्रावण में शिव भक्त कांवरियों को शिव सन्देश देने के लिये विशेष कार्यक्रम के तहत राजिम कुलेश्वर महादेव मंदिर के साथ नगर के मन्दिरो में अपनी उपस्थिति देने के लिये सँगठित हुए।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ बीके नन्दलाल भाई, बीके विवेक भाई,बीके प्रकाश भाई, बीके सेवा भाई, बीके ईश्वर भाई, बीके बृजेश भाई, बीके दीपक भाई व संस्था से जुड़े भाइयो की उपस्थिति रही।