पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की याद मे निःशुल्क विधिक सेवा सहायता शिविर एवं सम्मान समारोह
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की याद मे निःशुल्क विधिक सेवा सहायता शिविर एवं सम्मान समारोह
जयलाल प्रजापति/ नगरी
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ रायपुर के द्वारा धमतरी जिला के नगरी ब्लॉक के ग्राम दुगली के केकती सेंटर में निशुल्क विधिक सेवा सहायता शिविर एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसके मुख्यअतीथि श्रीमती डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव जी विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र एवं उपाध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण मध्य क्षेत्र रायपुर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष माननीय देवा देवांगन,विशिष्ट अतिथि श्री राजेश ठाकुर सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश विधि विभाग रायपुर , नंद कुमार पटेल सदस्य कृषक कल्याण परिषद रायपुर,श्री ज्ञानेश्वर यदु सहायक सचिव विधि परिषद रायपुर, श्री राकेश दीवान जी वरिष्ठ अधिवक्ताता , ललित सोनी जी सचिव प्रदेश विधि प्रकोष्ठ रायपुर, भीखम लाल सिन्हा जी अध्यक्ष जिला विधि प्रकोष्ठ धमतरी, रमेश सिन्हा जी उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ कुरूद, सुरेश कुमार प्रजापति अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, श्रीमती रामकुंवर मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत दुगली ,श्री तुलसीराम मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कोलियरी ,श्री शिव नेताम सरपंच ग्राम पंचायत कौहा बाहरा ,श्रीमती कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी ,श्री मायाराम नागवंशी वरिष्ठ समाजसेवी ,श्री सीताराम सुरेंद्रराज ध्रुव ,मैंकुराम सोरी, हीरालाल सोरी शुभम राम ,सूर्य देव ,आनंद आदि की उपस्थित थे जिसमें सर्वप्रथम स्वागत भाषण एवं विधि की जानकारी सुरेश कुमार प्रजापति ने दी तत्पश्चात ,श्री रमेश सिन्हा अधिवक्ता ,श्री भीखम लाल सिन्हा अध्यक्ष जिला विधिक प्रकोष्ठ धमतरी ,श्री ललित कुमार सोनी सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश विधि प्रकोष्ठ ,राकेश दीवान वरिष्ठ अधिवक्ता,आदि अधिवक्ताओं उप पस्थित लोगो को विधि की निः शुल्क जानकारी दी । साथ ही उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता के पद को सुशोभित कर रहे श्री देवा देवांगन जी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं विधि की महत्वपूर्ण जानकारी दिए और भविष्य में जाने अनजाने में होने वाले अपराधों से बचने के बहुत सारे उपाय व जानकारी बताएं साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव जी के द्वारा सरकार के हर महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम छोर मैं बसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं जन कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया साथ ही विधि से संबंधित भी बहुत सारी जानकारी दी और कहा कि जो अधिकार संविधान में आम जनताओं को मिला है जो हमारे सविधान में कर्तव्य है उसे हम भलीभांति उसका पालन करें ताकि आने वाली पीढ़ी को अपने अधिकारों से वंचित ना होना पड़े, कानून की परिधि में रहकर ही हमें कार्य करना चाहिए ताकि कोई भी भविष्य जाने अनजाने में घटित होने वाली अपराधीक घटनाओ से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा 14/07/ 1985 को ग्राम दुगली में आगमन के समय जिन कमार परिवारों से मुलाकात कर हाल चाल जानकर मूलभूत समस्यायो का समाधान किया था उस परिवारो को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में श्रीफल एवं साल से छत्तीसगढ़ प्रदेश विधि प्रकोष्ठ द्वारा एवं मुख्यातिथि डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव द्वारा सम्मानित किया गया अंत मेंअधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित इस वो कार्यक्रम को माननीय विधायक महोदय के द्वारा सराहना किया गया एवं समय-समय पर इस तरीके से विधि की जानकारी देने हेतु शिविर लगाने की बात कही एवं उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथि जनों एवं जन समुदाय के प्रति कार्यक्रम के संचालन कर रहे रमेश पांडेय सचिव प्रदेश विधि विभाग के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।