छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ मनाया शाला प्रवेशोत्सव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ मनाया शाला प्रवेशोत्सव

 छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ मनाया शाला प्रवेशोत्सव



आरंग   

 

 नगर के शासकीय प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोधी पारा एवं शांति बाई नामदेव पूर्व माध्यमिक लोधी पारा स्कूल ने संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से की गई जिसमे शिक्षिका एंजलिना पीटर एवम लीलामती पटेल ने स्वर दिए, कार्यक्रम में कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं के नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल से तिलक कर मिठाई खिलाकर एवं शासकीय पाठ्य पुस्तक वितरण के साथ स्वागत किया गया, 






इस अवसर पर  पार्षद दीपक चंद्राकर एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष मकरंद पांडे ,उपाध्यक्ष कैलाश ठाकुर आदि ने अपने वक्तव्य में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वही कार्यक्रम में उपस्थित सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने शिक्षा गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहां की की सीखना सिखाना एक सतत प्रक्रिया है और आज के ये विद्यार्थी कल हमारे देश के भविष्य हैं अतः उन्होंने उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बच्चों के शिक्षण के प्रति सजग रहने की सलाह दी और नव प्रवेश बच्चों का उत्साह बढ़ाया कार्यक्रम का संचालन एंजलिना पीटर एवं आभार पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक भारत भूषण वर्मा ने किया तथा प्राथमिक प्रधान पाठक लोचन प्रसाद साहू शिक्षक गण उत्तम गेंद्रे, लोबार्टस कुजूर, प्रेम नारायण साहू, कामिनी शर्मा, आभा घाटगे, प्रतीक शर्मा, नैंसी पीटर योगिता बरिहा आदि की सहभागिता रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads