वीडियो-- टीला में बना एनीकट किसानों के लिये बना परेशानी,अधिकारियों की उदासीनता से बरसात में सैकड़ो एकड़ खेत के फसल होते है बर्बाद
टीला में बना एनीकट किसानों के लिये बना परेशानी,अधिकारियों की उदासीनता से बरसात में सैकड़ो एकड़ खेत के फसल होते है बर्बाद
देखे वीडियो.......uploading
पोंड-चम्पारण
एक ओर सरकार जहाँ सरकार किसानों की हितो की बात कर विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को लाभ पहुचाने की योजना बनाते है पर सरकार के इन्ही कर्मचारियों द्वारा किसानों को नुकसान पहुचाते है।
यह नजारा प्रतिवर्ष रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड अंतर्गत टीला में बने एनीकट के कारण होता आया है। एनीकट में अधिक जल भराव पर सेमरा व आसपास के किसानों के फसल महानदी के पानी खेतो में घुस जाने से फसल चौपट हो जाता है पर जिम्मेदार अधिकारी की घोर लापरवाही हर वर्ष यह देखने को मिलता है वही जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्यवाही न करना भी उदासीनता की ओर अर्थात किसानों के प्रति घोर लापरवाही ही कहा जा सकता हैं।
आखित पीड़ित किसान कब तक यह सहन करता रहेगा कहि किसानों की पीड़ा बढ़ी और उग्र हुए तो इन्हें उग्र पदर्शन करने से कोई रोक नही सकता।