राजयोग साधना केंद्र नैनपुर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति दिवस मनाया
राजयोग साधना केंद्र नैनपुर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति दिवस मनाया
नैनपुर(मंडला)
राजयोग साधना केंद्र नैनपुर के द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ दादी प्रकाशमणि जी की 15वीं पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रुप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में नैनपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी शिवकुमारी बहन साथ मे बीके सरोज बहन,बीके राधा एवं ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम दादी जी के निमित्त भोग लगाया गया।ब्रह्माकुमारी शिव कुमारी बहन ने दादी जी की विशेषता बताई कि यज्ञ की हर प्रकार की जिम्मेवारी को प्यार से सम्भालते सदा त्याग और तपस्या की मूर्ति बनकर रही। और आध्यात्मिकता को देश विदेशो तक फैलाया।
इसके बाद सभी ने दादी जी को पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को भोग दिया गया।