*कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एम.एल.श्रॉफ की स्मृति में 51 वीं पुण्यतिथि का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एम.एल.श्रॉफ की स्मृति में 51 वीं पुण्यतिथि का आयोजन*

*कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एम.एल.श्रॉफ की स्मृति में 51 वीं पुण्यतिथि का आयोजन* 



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

भारतीय फार्मेंसी शिक्षा के जनक कहे जाने वाले प्रोफेसर महादेवलाल श्रॉफ के 51 वे पुण्यतिथि के अवसर पर कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में उनके स्मृति एवं  विचार को आज के फार्मेसी शिक्षा मे योगदान को अध्ययनरत विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम रखा गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के संचालक माननीय श्री किशोर जादवानी एवं  सचिव महोदय माननीय श्री हरजीत सिंह हुरा एवं कॉलेज के प्राचार्य माननीय डॉ सुरेंद्र सराफ उपस्थित हुए थेl कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय प्रोफेसर एम एल श्रॉफ जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं मालार्पण करने से हुई l 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि महोदय ने माननीय प्रोफ़ेसर एम एल श्राफ के  जीवनी के बारे में एवं उसके संघर्ष एवं उनके फार्मेसी में योगदान के बारे में बच्चों के सामने अपना विचार रखे और विद्यार्थियों को आने वाले फार्मेसी में उज्जवल भविष्य को लेकर सुनिश्चित करते हुए कहा कि आपका भी कर्म इनके जैसे एक प्रभावशाली एवं कर्तव्यहित हो ।

इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों में से अनारदीप एवं योगेंद्र ने  प्रोफ़ेसर एम एल श्रॉफ की जीवनी के बारे में सभी को अवगत कराया । इसके साथ ही पीयूष वर्मा, विनय वर्मा, योगेंद्र साहू और अब्दुल अशफ़ाक ने अपने कॉलेज का अनुभव साझा किया l कार्यक्रम में रखी गयी प्रोफ़ेसर एम एल श्रॉफ जी की तस्वीर बी. फार्म के छात्र सौरव मिश्रा के द्वारा बनाई गई थी जो की अद्भुत एवं कलात्मक रूप से बहुत ही कबीले तारीफ थी, जिसके लिए विद्यार्थि को प्रोत्साहित करने के लिए माननीय किशोर जादवानी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।


 मुख्य अतिथियों को उपहार स्वरूप प्रोफ़ेसर एम एल श्रॉफ जी की बनाई गई तस्वीर को भेट स्वरूप दिया गया ।

कार्यक्रम के अंत मे माननीय आशीष मजूमदार ने उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति अपने कुछ भावपूर्ण एवं साहसीय विचारों के माध्यम से

सभी को धन्यवाद कर कार्यक्रम की समाप्ति किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads