*हड़ताल के छठवे दिन पंडाल स्थल पर हनुमान चालीसा के साथ मनाया गया पोला तिहार "" पिंजरे के पंछी रे तेरा दर्द ना जाने कोय गीत गाकर बया किया दर्द*
*हड़ताल के छठवे दिन पंडाल स्थल पर हनुमान चालीसा के साथ मनाया गया पोला तिहार "" पिंजरे के पंछी रे तेरा दर्द ना जाने कोय गीत गाकर बया किया दर्द*
गरियाबंद
"हड़ताल के छठवे दिन पंडाल स्थल पर हनुमान चालीसा के साथ मनाया गया पोला तिहार "" पिंजरे के पंछी रे तेरा दर्द ना जाने कोय गीत से कर्मचारियों के छलका हृदय का दर्द " नन्हे बच्चों को नदिया बइला भेट कर मंच को किया गया राजकीय संस्कृति से परिभाषित "
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया की हड़ताल के छटवे दिन पोला के पावन पर्व पर हड़ताल मंच पर हनुमान चालीसा सुंदर काण्ड का पाठ राज्य सरकार को दो सूत्रीय मांग को पुरा करने का प्रार्थना राघवेंद्र सरकार से करते हुवे सद्बुद्धि हेतु किया गया. पोला त्योहार पर नन्हे नन्हे बच्चे को भगवान कृष्ण, राम, परशुराम के रूप मे सजा कर उनका पूजन कर पोरा का त्योहार मंच स्थल पर मनाया गया. साथ ही बच्चो को नदिया बइला भेट कर मंच पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन बाँटा गया, पोला और तीज का समय होने के पश्चात् भी मातृत्व शक्ति कर्मचारियों अधिकारियों मे अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर दिखा उत्साह, पंडाल स्थल बहनो ने हड़ताल मे निभा रही सक्रिय भूमिका उनकी उपस्थिति से दर्शित हो रहा है,।
हड़ताल मे शामिल 98 संगठनो मे से गरियाबंद जिला के सक्रिय संगठनो के साथियो ने जब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल चलेगा तब तक विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सरकार को सदबुद्धि देने व मौलिक मांग को पूर्ण करने तक डटे रहने का संकल्प लिया गया, हड़ताल के छटवे दिन हड़ताल स्थल मुख्य मंच से फेडरेशन जिला महासचिव, बसन्त त्रिवेदी ब्लॉक संयोजक मनोज खरे, लखन साहू सुदामा ठाकुर एनके वर्मा पुरुषोत्तम चंद्राकर जितेश गजभिए केसर निर्मलकर सुरेखा तिवारी अनिता गजभिये प्रशांत साहू फनेन्डे साहू पिंटू साहू होरी लाल शर्मा एल पी वर्मा शर्मा आरबी पटेल भगवान चंद्राकर छबि सिंह ठाकुर देवेश शर्मा पन्नालाल देव वंशी तेजस शर्मा गेंद लाल यादव नीलमणि दुबे बसंत मिश्रा थनवार ठाकुर बृज बिहारी वर्मा गणेश देवांगन सहित कर्मचारी संघटनों के सदस्य उपस्थित थे।।।