*SCERT से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कराई जा रही है शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*SCERT से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कराई जा रही है शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी*

 *SCERT से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कराई जा रही है शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी*



आरंग 

सृजन कोचिंग संस्थान आरंग में आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा TET की तैयारी *25 अगस्त से*  SCERT व शिक्षा विभाग से अनेक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी।वर्तमान में राज्य सरकार ने 10000 शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की है जिसके लिये शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना और शिक्षक  भर्ती परीक्षा में बेहतर रैंक लाना भी आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए सृजन कोचिंग संस्थान में प्रतियोगियों को बेहतर लाभ पहुंचाने की दृष्टि से सुबह 7 बजे से 9 बजे तथा शाम को दो बैच  4:30 से 6:30 व 6:00 से 8 बजे तक कक्षाएं लगाई जा रही है।जिसमें विशेष रूप से छात्रधारी सोनकर जिनको 10 वर्ष शासकीय शिक्षण कार्य का अनुभव, D.ed TET, एवं PSC मुख्य परीक्षा के अनुभवी, दीपक चंद्राकर 10 व्यापमं परीक्षाओं में चयनित, महेश साहू नवकिरण शासकीय कोचिंग में पढ़ाने का विशेष अनुभव, शुभम शर्मा बाल विकास विशेषज्ञ B.ED, D.ED CGTET ,CTET  के विशेष अनुभवी, तेजेश्वरी सिंग वरिष्ठ मार्गदर्शक, खिलेश चंद्राकर B.ED भूगोल व मैप एक्सपर्ट, मनोज कंडरा TET B.ED, शम्भू बंछोर सहायक शिक्षक, ओमप्रकाश पाल छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान विशेषज्ञ, आदित्य गुप्ता करेंट अफेयर्स एक्सपर्ट के द्वारा कक्षायें ली जाएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads