आरंग नव दुर्गा उत्सव समिति का गठन, इन्हें मिला दायित्व
आरंग नव दुर्गा उत्सव समिति का गठन, इन्हें मिला दायित्व
आरंग
महिला समूह के आह्वान पर अटल विहार विकास समिति व कालोनी के माताओं एवं बहनों के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन में बैठक में सम्पन्न हुआ।
बैठक में माताओं के उत्साह व उनके विचारों का स्वागत करते हुये अटल विहार विकास समिति तथा उपस्थित जनसमुदाय के सभी श्रीजन एक मत होकर मातारानी की मूर्ति स्थापना कर तीन वर्षों का संकल्प लेकर नवरात्र पर्व उत्साह पूर्ण मनाने के लिए नारी शक्ति को पूर्णत: कार्य सौंपे जाने व निष्पादन पर सभी की सहमति बनी।
माता रानी के श्रीचरणों में इस पर्व को तन-मन-धन से करने व सेवा देने का निर्णय लिया गया।
इस परिप्रेक्ष्य में नव दुर्गा महिला उत्सव समिति के सफल संचालन हेतु समिति का गठन भी किया गया। जिसमें सभी की सहमति व सहयोग से समिति की संरक्षक श्रीमती -निशा साहू,नेमा यादव, अध्यक्षा -श्रीमती तृप्ति शर्मा, उपाध्यक्षा-ईशा बंजारे, तारिणी साहू,सचिव-खुशबू गुप्ता, सहसचिव - लीना साहू व रेणु वैष्णव, कोषाध्यक्षा- निर्मला देवांगन, उपकोषाध्यक्षा-रेणु गोस्वामी व विमला साहू, मिडिया प्रभारी -वन्दना विश्वकर्मा वह शशीकला साहू, सांस्कृतिक प्रभारी -त्रिवेणी चन्द्राकर,हिरौन्दी दीवान रामकली साहू,व. बंजारे तथा कार्यकारिणी व नेमा यादव, अमेरिका सेन,शशीकला साहू,करुणा बघेल,वंदना विश्वकर्मा,हिरौ़दी दीवान त्रिवेणी चन्द्राकर,लता साहू, जया जलक्षत्री, हेमीन साहू,रामकली साहू,थानेश्वरी धीवर,रेणु साहू, राजरानी देवांगन सर्व सहमति से की गई।