राजिम नगर मे गणेश उत्सव समितियों की बैठक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम नगर मे गणेश उत्सव समितियों की बैठक

 राजिम नगर मे गणेश उत्सव समितियों की बैठक


 

राजिम

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार राजिम में गणेश उत्सव समितियों की बैठक ली गई जिसमे शासन द्वारा निर्देशानुसार राजिम में प्रमुख रूप से 18 गणेश उत्सव समितियों द्वारा मूर्ति स्थापना की जाएगी जानकारी दी गई । गणेश उत्सव समितियों द्वारा शांति पूर्वक एवम हर्ष और उल्लास शासन के निर्देशों का पालन करते हुए  गणेश उत्सव मनाया जायेगा सहमति दी गई। सभी समितियों को मूर्ति विसर्जन का रूट चार्ट थाना प्रभारी को जमा करने के निर्देश दिए गए ।



मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगर की साफ सफाई एवम विसर्जन स्थल की तयारी करने के निर्देश दिए गए । बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्री मनीष दुबे  शहर के  जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष श्री राघोबा महाडिक  गणेश समितियों के अध्यक्ष  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अविनाश भोई मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चंदन मानकर, थाना प्रभारी श्री राहुल तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads