*ब्रह्माकुमारीज़ के पोंड गीतापाठ शाला मे हुआ ब्रह्माभोजन व हुआ सम्मान समारोह *
*ब्रह्माकुमारीज़ के पोंड गीतापाठ शाला मे हुआ ब्रह्माभोजन व हुआ सम्मान समारोह*
नवापारा(राजिम)
इंदौर न्यू प्लासिया के ओम शांति भवन सेवाकेंद्र(ब्रह्माकुमारी आरती दीदी)से जुड़े भाइयो द्वारा नवापारा के समीप पोंड गीता पाठ शाला मे ब्रह्माभोजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमे संस्था से जुड़े भाइयो ने अपनी उपस्थिति दिये. जो समोदा, आरंग, रानीपरटेवा, कोपरा, राजिम, नवापारा, सिंधौरी, पिपरौद, सेम्हरतरा चम्पारण, के भाइयो की उपस्थिति रहे।
सर्वप्रथम बीके दीपक भाई द्वारा सभी आये हुए भाइयो का स्वागत किया ततपश्चात् कहा एक दूसरे की कमी कमजोरी को न देख विशेषताओ को देख व हारमानी के भाव को याद रखे तभी आगे बढ़ सकेंगे संगठन ही एक ऐसा ताकत है जो सभी को साथ लेकर अपनी मंजिल तक पहुंचने मे मदद करता है साथ मे यह भी कहा की अच्छे कार्य मे विघ्न बाधा तो आते ही है उससे सीख ले व स्वयं को मजबूत कर मंजिल तक पहुंचने मे मददगार बनता है उसे सहज ही पार करने का सहज उपाय संगठित हो रहना और शुद्ध भोजन भी बहुत ही मदद करता है।
. वही नवापारा नगर के संस्था से जुड़े वरिष्ठ भ्राता बीके नंदलाल भाई ने कहा की इस तरह से आयोजन बहुत ही अच्छा है ऐसा होता रहे ताकि उमंग उत्साह बना रहे साथ ही संस्था द्वारा होने वाले कार्यक्रमों व इतिहास पर भी प्रकाश डाला,और अपने जीवन का अनुभव भी सुनाया। राजिम आध्यात्मिक संग्रहालय के संचालक के निमित्त बने बीके विवेक भाई ने अपने उद्बोधन मे कहा की अभी कर्मो को सुधारने का समय है कोई गफ़लत न कर प्यारे शिव बाबा की याद से अपने आत्मा मे लगे 63 जन्मों की लगे कर्मो को जानकर व अच्छे कर्मो को पहचाकर आगे बढे अभी कौन क्या करता है यह न देख मुझे क्या करना है जो अनेक आत्माओ का उद्धार हो इस पर अटेंशन देना है।
आरंग से आये बीके मोहन भाई ने आभार व्यक्त करते सभी को धन्यवाद दिया। बरोंडा गीता पाठ शाला की संचालिका बीके गुलजार बहन ने अपने उदबोधन मे कहा की जो हुआ उसे बिंदी अर्थात बीती कर आगे बढ़े और एक परम् पिता प्यारे शिव बाबा को याद कर मुरली से मिलने वाली अखुट खजाने से भरपूर बन आगे बढ़ते रहे।
अंत मे बीके दीपक भाई द्वारा आये सभी भाई -बहनो को सौगात भेट कर कहा की अपना कीमती समय निकालकर पहुँचे सभी बधाई के पात्र है और आप सभी पहुँचे तभी कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
उक्त कार्यक्रम मे इनकी रही उपस्थिति -- बीके गुलजार बहन, बीके नंदलाल भाई, बीके विवेक भाई,बीके सेवा भाई,बीके खुमान भाई, बीके मोहन भाई, बीके शिवलाल भाई,बीके भागवत भाई, बीके डायमंड भाई, बीके श्यामलाल भाई,बीके गोपाल भाई, बीके दिलीप भाई, बीके ईश्वर भाई, बीके शेषनारायण भाई, बीके संतोष भाई व बीके दीपक भाई।