गुल्लू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओ ने हर घर तिरंगा जनजागरण रैली निकाली
गुल्लू हाई स्कूल के छात्र-छात्राओ ने हर घर तिरंगा जनजागरण रैली निकाली
आरंग-
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के छात्र-छात्राओ ने जनजागरण रैली निकाल कर सभी ग्रामवासियों से अपने घरो मे तिरंगा फहराने का आह्वान किया।रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण मे वरिष्ठ व्याख्याता (प्रभारी) माणिक लाल मिश्रा ने झंडा दिखाकर किया जिसका बस स्टैंड के पास पंच प्रतिनिधी एवं समाजसेवी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व मे युवाओं ने स्वागत कर रैली मे शामिल हुए, तत्पश्चात रैली ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर गांधी चौक पहुंचकर सभा के रूप मे परिवर्तित हो गई जहां प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी रैली के रूप मे आकर शामिल हुए।सभा स्थल पर उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि प्रेमनारायण ढीढी,पंच एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य अशोक कुमार साहू,पंच जागेश्वर साहू,अशोक कुमार यादव प्रभारी माणिक लाल मिश्रा ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम मे रामू लोधी,लेखराम साहू,शंकर धीवर, अश्वनी लोधी, धनेश्वर धीवर, नरसिंग धीवर, तोषण साहू,गुलेश यादव, गोविंदा थीवर,भुवन धीवर,चंदन, व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, प्रकाश चंद्र साहू,सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, द्वारिका प्रसाद दीवान, श्वेता मिश्रा,रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव,संकुल समन्वयक रोशन चंद्राकर, प्रधान पाठक द्वय शैल देवांगन, विनोद कुमार साहू,चंद्रलता साहू,शिक्षक मंजू देवांगन, लोमेश्वरी चन्द्राकर, भगवती सोनकर,लिपिक लोकेश तुरकाने, भृत्य दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।