अध्यात्म
अनमोल
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार (चिंतन)
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..16-08-2022*..🎋
✍🏻मन खराब हो तो भी खराब शब्द ना बोलें, क्योंकि बाद में मन सही हो सकता है, लेकिन बोले गए शब्द नहीं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻गलती हर कोई करता है, लेकिन कई लोग कुछ सीख कर निखर जाते हैं, जबकि कई लोग न सीख कर बिखर जाते हैं.!*
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*16 अगस्त:-*_ यदि परमार्थ जीवन व्यतीत करना है तो स्वार्थी लोगो की संगती से बचो, कहते है संग तारे कुसंग बोरे।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
🛐मीठे बच्चे धरती पर आए हुए, भाग्य विधाता भगवान से, अनेक जन्मों के लिए, सर्वोच्च भाग्य चाहते हो पाना l तो फिर, पतित, दुखी, रोगी, भ्रष्ट बनाने वाले, गंदे पांच विकारों को, पड़ेगा छोड़ना l यही विकार, देश दुनिया और हर आत्मा के जीवन को, बर्बाद करने का कारण बना l ♈
♎अब व्रत, उपवास या भूख हड़ताल, इस गंदगी का करना l तभी देश दुनिया और अपना जीवन है, पावन बनना l इसमें भगवान बाप को, पूरा सहयोग देना l इससे ही होती है, नई दुनिया, स्वर्ग की स्थापना l 🕎
♒उस स्वर्ग में सभी बच्चे, पावन देवी देवता बने, यही है, भगवान बाप की चाहना l बाप समान ही हो,अपनी भी,चाहना और कामना l इसके लिए, सदा एक बाप की ही, याद में रहना l उनकी याद से ही, सर्व शक्तियां, प्राप्त करना l ♑
♌इस लग्न की अग्नि में, ना थकना, ना रुकना l तभी संभव है, अंदर बसे हुए रावण का, भस्म होना l अब यही हो, जीवन का, लक्ष्य अपना l जब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं होना,तब तक चैन से नहीं सोना l🔆
➰ कितने भी और कैसे भी, आंधी तूफानों का हो आना l हिम्मतवान बच्चों को तो, सदा विजई है बनना l हिम्मतवानों का साथी, स्वयं भगवान बाप बना l फिर किस बात से है डरना, किस बात के लिए सोचना l 🔄
🖤अब रावण का और रावण की लंका का, निश्चित है जलना l फिर होगा, बड़ी शान से, वापस घर चलना l फिर से, वापस आकर, सारे विश्व पर राज्य करना l🧡
Previous article
Next article